पिस्तौल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक ने गश्ती के दौरान एक बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति के पास से पिस्टल व दूसरे के पास से मैगजीन व उसमें भरी गोली को बरामद किया. कटिहार : नगर थाना पुलिस ने दो अपराधी को एक पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. घटना के बाबत […]
नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक ने गश्ती के दौरान एक बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति के पास से पिस्टल व दूसरे के पास से मैगजीन व उसमें भरी गोली को बरामद किया.
कटिहार : नगर थाना पुलिस ने दो अपराधी को एक पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. घटना के बाबत नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की मोटरसाइकिल जब्त कर मामले की जांच में जुट गयी है.
नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक इश्तिहाक खां पुलिस दल बल के साथ गस्ती में थे. उसी दौरान एक बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति पर पुलिस को शक हुआ तथा संदेह के आधार पर पुलिस ने मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने मोटरसाइकिल रोकी और अवर निरीक्षक इश्तिहाक खां ने उक्त आरोपी की तलाशी ली. उन दोनों में से एक के पास पिस्टल व दूसरे के पास से मैगजीन व उसमें भरी गोली मिली.
आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हुई प्राथमिकी
घटना के संदर्भ में नगर थाना पुलिस ने अविलंब आरोपी की मोटरसाइकिल बीआर 11 यू 3857 को जब्त कर आरोपी को नगर थाना लाया गया. घटना के बाबत आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस गिरफ्तार अपराधी के संदर्भ में जिले के अन्य थाना से संपर्क कर रही है. नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी में शिवनारायण मालाकार पिता सीताराम मालाकर तथा दूसरा सुमन पासवान पिता देवनाथ पासवान सीज टोला मनिहारी निवासी है. दोनों अपराधी के संदर्भ में पुलिस छानबीन में जुटी है.