मेधावी छात्र-छात्राएं कल होंगे सम्मानित
जानकारी के लिए मोबाइल फोन नंबर-9934891176 पर संपर्क कर सकते हैं कटिहार : मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2016 व सीबीएसइ की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में अव्वल स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान से नवाजा जायेगा. 30 जुलाई को शहर के वीर कुंवर सिंह इंडोर स्टेडियम महेश्वरी एकेडमी में प्रतिभा सम्मान […]
जानकारी के लिए मोबाइल फोन नंबर-9934891176 पर संपर्क कर सकते हैं
कटिहार : मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2016 व सीबीएसइ की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में अव्वल स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान से नवाजा जायेगा. 30 जुलाई को शहर के वीर कुंवर सिंह इंडोर स्टेडियम महेश्वरी एकेडमी में प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर पिछले कई वर्षो से विद्यालय स्तर पर अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित करता रहा है. इस वर्ष भी यह सम्मान समारोह शनिवार को किया जा रहा है.
इस समारोह में मैट्रिक व इंटर परीक्षा में विद्यालय स्तर पर प्रथम तीन स्थान लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. सीबीएसइ में 10 सीजीपीए लाने वाले सभी छात्र-छात्राओं तथा बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा. ऐसे करीब 600 छात्र-छात्राओं को समारोह में सम्मान पाने का अवसर मिलेगा. प्रभात खबर परिवार द्वारा समारोह की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रभात खबर अपने सामाजिक प्रतिबद्धताओं के तहत इस तरह की सामाजिक गतिविधियों का आयोजन करता रहा है. उल्लेखनीय है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को समारोह में सम्मान पाने का अवसर मिलता है. शनिवार को होने वाले समारोह में जिन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाना है, उनकी सूची संबंधित विद्यालय प्रधान द्वारा प्रभात खबर कार्यालय को उपलब्ध करा दी गयी है. ऐसे छात्र-छात्रा जो विद्यालय में टॉपर हैं तथा उनका नाम प्रभात खबर कार्यालय को नहीं मिला है, वे अपने विद्यालय प्रधान से संपर्क कर अपना नाम शुक्रवार तक प्रभात खबर कार्यालय शिव मंदिर चौक कटिहार में उपलब्ध करा सकते हैं. किसी भी तरह की जानकारी के लिए मोबाइल फोन नंबर-9934891176 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.