कदवा व बलरामपुर में सेना ने संभाला मोरचा

दहशत . बाढ़ से नये इलाकों में तबाही, अब शिवगंज में बांध काटने की आशंका, प्रशासन ने किया अलर्ट जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह बन गयी है. जिला प्रशासन की पहल पर बुधवार से स्थानीय मिलिट्री स्टेशन के 200 सेना के जवानों को कदवा व बलरामपुर में बचाव कार्य के लिए लगाया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 7:27 AM

दहशत . बाढ़ से नये इलाकों में तबाही, अब शिवगंज में बांध काटने की आशंका, प्रशासन ने किया अलर्ट

जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह बन गयी है. जिला प्रशासन की पहल पर बुधवार से स्थानीय मिलिट्री स्टेशन के 200 सेना के जवानों को कदवा व बलरामपुर में बचाव कार्य के लिए लगाया गया है. सेना के जवानों ने अब तक 400 से अधिक बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाला है.
कटिहार : गत बुधवार को बेलगच्छी-झौआ-महानंदा के दायां तटबंध को कुरसेला व कचोरा के बीच बिंदाबाड़ी गांव के पास लोगों ने काट दिया था. इसके कारण गुरुवार को बाढ़ का पानी कदवा, डंडखोरा व प्राणपुर प्रखंड के सैंकड़ों गांवों में प्रवेश कर गया. इन प्रखंडों से जिला मुख्यालय व पश्चिम बंगाल से सड़क संपर्क भी भंग हो गया है. इस बीच जिला प्रशासन की पहल पर बुधवार से स्थानीय मिलिट्री स्टेशन के 200 सेना के जवानों को कदवा व बलरामपुर में बचाव कार्य के लिए लगाया गया है. सेना के जवानों ने अब तक 400 से अधिक बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाला है.
बाढ़ की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. सीएम ने हवाई सर्वेक्षण के बाद पूर्णिया में समीक्षा बैठक के दौरान डीएम को राहत व बचाव को तेज करने का निर्देश दिया. जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावितों के बीच राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. हालांकि जिस तरह बाढ़ ने तबाही मचाना शुरू किया है. उसके अनुरूप बाढ़ राहत नाकाफी है. इधर बाढ़ की गंभीरता को देखते हुए डीएम ललन जी ने सभी प्रखंडों में जिला स्तरीय पदाधिकारी को तैनात कर दिया है. डीएम ने प्रखंडों में प्रतिनियुक्त किये गये अधिकारियों को कैंप करने का निर्देश दिया है. इधर बिंदाबाड़ी में तटबंध काटने के बाद स्थानीय लोग अब शिवगंज के पास तटबंध को काटने की फिराक में हैं. दंडाधिकारी के रूप में तैनात डीआरडीए के निदेशक राम निरंजन सिंह ने शिवगंज के पास तटबंध काटने की आशंका व्यक्त करते हुए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को अलर्ट कर दिया है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अभियंता आक्रम्य स्थल पर सुरक्षात्मक कार्य करा रहे हैं. लोगों द्वारा तटबंध काटने की आशंका को देखते हुए शिवगंज में सशस्त्र बल को तैनात कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version