ऊंची जगहों पर लोग ले रहे हैं शरण, बाढ़ पीड़ितों में त्राहिमाम की स्थिति
बांध काटने के बाद नये इलाकों में भी घुसा पानी बाढ़ से स्थिति हुई भयावह कटिहार : जिले के आधा दर्जन से अधिक प्रखंड बाढ़ की चपेट में हैं. कदवा प्रखंड के बेलगच्छी-झौआ-महानंदा तटबंध के काटे जाने के बाद कई नये इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश किये जाने से स्थिति भयावह बन गयी है. […]
बांध काटने के बाद नये इलाकों में भी घुसा पानी
बाढ़ से स्थिति हुई भयावह
कटिहार : जिले के आधा दर्जन से अधिक प्रखंड बाढ़ की चपेट में हैं. कदवा प्रखंड के बेलगच्छी-झौआ-महानंदा तटबंध के काटे जाने के बाद कई नये इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश किये जाने से स्थिति भयावह बन गयी है. खासकर बुधवार को बांध कटने के बाद कदवा, डंडखोरा, प्राणपुर आदि प्रखंडों में सैंकड़ों गांव में बाढ़ का पानी फैल गया है. लोगों में दहशत है. ऊंचे स्थल और विद्यालय में लोग शरण ले रहे हैं. प्रशासन के द्वारा राहत और बचाव के लिए कुछ विशेष कार्य नहीं किये जाने से बाढ़ पीड़ितों के बीच आक्रोश पनप रहा है. पिछले एक सप्ताह से बलरामपुर,
कदवा के पूर्वी भाग आजमनगर, प्राणपुर आदि कई प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हैं. इन प्रखंडों में प्रशासनिक स्तर से विशेष ध्यान नहीं दिये जाने की वजह से आक्रोशित लोगों ने बुधवार को तटबंध को काट दिया. इससे दूसरे अन्य क्षेत्रों में तबाही शुरू हो गयी है. सक्षम लोग अपने स्तर से बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं.
बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में तैनात किये गये अधिकारी
डीएम ललन जी ने जिले के सभी 16 प्रखंडों में जिलास्तरीय अधिकारियों की तैनाती दंडाधिकारी के रूप में की है. इन्हें क्षेत्र में कैंप करने का निर्देश दिया गया है. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक राम निरंजन सिंह को कदवा, डीएसओ को बलरामपुर, डीटीओ को आजमनगर, डीसीएलआर संजय कुमार सिंह को बारसोई, डीसीएलआर मनिहारी दिनेश कुमार मंडल को अमदाबाद, एसडीओ अरुण कुमार सिंह को मनिहारी, डीडब्ल्यूओ पवन कुमार मिश्रा को प्राणपुर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को डंडखोरा, डीसीएलआर राकेश रमण को बरारी, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी को हसनगंज, डीएओ चंद्रदेव प्रसाद को समेली, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सलीम अंसारी को मनसाही, एसडीओ सुभाष नारायण को कटिहार, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक को कुरसेला, जिला पंचायती राज पदाधिकारी को कोढ़ा व जिला मत्स्य पदाधिकारी उमेश कुमार रंजन को फलका प्रखंड में तैनात किया गया है. डीडीसी मुकेश पांडेय, अपर समाहर्ता को वरीय प्रभार दिया गया है.
सैकड़ों परिवार हुए बेघर, फसल डूबी
पहले से कदवा, बलरामपुर, आजमनगर, प्राणपुर आदि प्रखंड के लोग बाढ़ की विभिषिका को झेल रहे थे. इस बीच बुधवार को बेलगच्छी-झौआ-महानंदा दायां तटबंध को बिंदाबाड़ी में काटे जाने के बाद कदवा के पश्चिमी भाग, डंडखोरा, प्राणपुर आदि प्रखंडों के सैकड़ों गांव में गुरुवार को बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी प्रवेश किये जाने से सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं. हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. बाढ़ के पानी से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूब गयी है. लोगों के बीच त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है. सड़क संपर्क भी भंग हो चुका है. खासकर प्रखंड, जिला व पश्चिम बंगाल से सड़क संपर्क भंग हो चुका है. सड़कों पर दो से चार फीट पानी बह रहा है. लोग ऊंचे स्थलों पर शरण लिये हुए हैं. हर तरफ दहशत का माहौल है.