पांचवें दिन भी बंद रही इलाहाबाद बैंक की शाखा
Advertisement
दो लोगों की लड़ाई में पिस रहे ग्राहक
पांचवें दिन भी बंद रही इलाहाबाद बैंक की शाखा मामला विधायक द्वारा शाखा प्रबंधक की पिटाई का एजीएम स्वयं करेंगे शाखा स्थल का निरीक्षण कटिहार : बलरामपुर के विधायक कामरेड महबूब आलम द्वारा इलाहाबाद बैंक ग्वालटोली शाखा के प्रबंधक राकेश रंजन को थप्पड़ मारने का दर्द बैंक के ग्राहकों को झेलना पड़ रहा है. घटना […]
मामला विधायक द्वारा शाखा प्रबंधक की पिटाई का
एजीएम स्वयं करेंगे शाखा स्थल का निरीक्षण
कटिहार : बलरामपुर के विधायक कामरेड महबूब आलम द्वारा इलाहाबाद बैंक ग्वालटोली शाखा के प्रबंधक राकेश रंजन को थप्पड़ मारने का दर्द बैंक के ग्राहकों को झेलना पड़ रहा है. घटना के पांचवें दिन मंगलवार को भी ग्वालटोली शाखा बंद रही. इसके चलते ग्राहक बैरंग लौट गये. ग्राहकों का कहना है कि रुपये नहीं निकलने के चलते कई आवश्यक कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही हैं. सभी ग्राहक जल्द से जल्द बैंक खुलवाने की मांग कर रहे हैं. उधर शाखा प्रबंधक राकेश रंजन का कहना है कि मैंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग को लेकर आवेदन दिया है,
पर अभी तक सुरक्षा मुहैया नहीं करवायी गयी. इससे भय का माहौल बना हुआ है. वहीं इलाहाबाद बैंक भागलपुर के सहायक जोनल मैनेजर अजीत कुमार झा ने फोन पर कहा कि उक्त शाखा के सभी कर्मी एवं अधिकारी भयभीत हैं. एक-दो दिन में वह स्वयं शाखा स्थल का निरीक्षण करेंगे. अगर स्थिति भयमुक्त लगी, तो बैंक खोल दिया जायेगा. तत्काल ग्राहकों की असुविधा को देखते हुए बारसोई स्थित सुल्तानपुर शाखा में रुपये की निकासी एवं जमा की व्यवस्था की गयी है. इसकी सूचना ग्वालटोली शाखा में चिपका दी गयी है. मामले में डीएसपी चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि उक्त शाखा स्थल पूरी तरह सुरक्षित है. उक्त शाखा का स्थल निरीक्षण भी किया है. आगे की कार्रवाई के लिए अनुसंधान चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement