प्रतिनिधि, समेली जिला पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार के निर्देश के आलोक में 7 जनवरी को पोठिया थाना परिसर में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 8400 लीटर पेट्रोल सहित अन्य सामग्री को खुले बाजार में बिक्री सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर पोठिया थाना में की जायेगी. इस अवसर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहेंगे. उक्त पेट्रोल छापेमारी में बरामद की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है