कुरसेला : पंप मालिक के चार वर्षीया मासूम पुत्री के अपहरण किये जाने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. इसको लेकर कुरसेला थाने में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक, सामाजिक लोगों के साथ-साथ व्यवसायियों की भीड़ जुटी रही. क्षेत्र में इस तरह के दुस्साहस करने की यह पहली घटना है. हालांकि मासूम को अपहरण करने वाले द्वारा फिरौती आदि के लिए अभी तक परिजनों से किसी तरह का संपर्क नहीं किया गया है.
पंप मालिक संभ्रांत और सामाजिक रूप से मिलनसार परिवारों में गिने जाते हैं. स्पर्श के अपहरण किये जाने में दुश्मनी आदि की आशंका कम है. मासूम को ले जाने वाले युवक का पैतृक घर खगड़िया जिले के महेशखूंट के किसी गांव में है. उसका पिता सोने लाल पासवान कुरसेला गांव ससुराल में वर्षो पूर्व से रहता आ रहा है और स्थायी तौर पर कुरसेला का निवासी हो गया है.