Advertisement
पूर्व सांसद के पुत्र सहित दो को पुलिस ने लिया हिरासत में
कटिहार : पेट्रोल पंप मालिक की चार वर्षीया पुत्री स्पर्श के अपहरण मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद नरेश यादव के पुत्र संतोष यादव सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है. दूसरे का नाम सुमन कुमार यादव है. सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को बच्ची के पिता भानू अग्रवाल से फोन पर संतोष ने […]
कटिहार : पेट्रोल पंप मालिक की चार वर्षीया पुत्री स्पर्श के अपहरण मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद नरेश यादव के पुत्र संतोष यादव सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है. दूसरे का नाम सुमन कुमार यादव है.
सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को बच्ची के पिता भानू अग्रवाल से फोन पर संतोष ने कहा कि 25 करोड़ दो तो उसकी बच्ची को सही-सलामत घर पहुंचा देंगे. भानू ने इसकी जानकारी एसपी को दी. इसी के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. संतोष को पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर कोलासी से हिरासत में लिया. जब उसे हिरासत में लिया गया तो वह शराब के नशे में था. उसने बहुत अधिक शराब पी रखी थी. इस कारण उससे पुलिस पूछताछ भी नहीं कर पा रही थी. समाचार प्रेषण तक उसका मेडिकल कराया जा रहा था.
उल्लेखनीय है कि अपहरण के 60 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस बच्ची को बरामद नहीं कर पायी है.
इससे परिजनों व स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली पर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. पुलिस लगातार छापेमारी करने एवं शीघ्र बच्ची के बरामदगी आश्वासन दे रही है. जैसे-जैसे समय बीत रहा है, परिजनों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं, लेकिन पुलिस इतने घंटे बीत जाने के बाद भी कोई ठोस आश्वासन परिजनों को देने की स्थिति में नहीं है.
स्पर्श के परिजनों का रो-रो कर बुराा हाल है. गौरतलब हो कि एनबीआर स्कूल के केजी टू की छात्रा का बुधवार को स्कूल से लौटने के क्रम में अपहरण हुआ था. अब तक सिर्फ अपहरण की घटना में उपयोग किये गये वाहन बोलेरो को सहरसा रेलवे स्टेशन से लावारिस अवस्था में बरामद किया जा सका है. इसके अलावा पुलिस के पास कुछ भी सफलता हाथ नहीं लगी है.
इधर पान मसाला मांगा, तो पिस्टल तान दिया : आजमनगर थाना क्षेत्र के शीतलामणि चौक पर शुक्रवार की देर रात स्थानीय ग्रामीणों ने तीन युवकों को हथियार के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पकड़े गये अपरािधयों के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया. जानकारी मुताबिक शीतलमनी चौक स्थित एक दुकान पर तीन युवक पहुंचे. युवकों ने दुकानदारों से पान मसाला मांगा. दुकानदार द्वारा पैसे की मांग करने पर एक युवक ने पिस्टल निकाल लिया. इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. शोरगुल सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये और तीनों युवकों को पकड़ लिया और जम कर पिटाई कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष टुनटुन पासवान ने बताया कि मामले की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement