तीन बाद भी मासूम स्पर्श का पता नहीं

पुलिस की छापेमारी जारी, नहीं मिल रही सफलता मासूम स्पर्श अग्रवाल का अपहरण हुए तीन दिन बीत गये हैं, पर वह कहां और किस हाल में किसी को कुछ पता नहीं. इसको लेकर परिजनों का धैर्य भी जवाब देने लगा है. सबसे बुरा हाल उसकी मां सपना का है. तीन दिनों से सपना का हाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2016 8:45 AM
पुलिस की छापेमारी जारी, नहीं मिल रही सफलता
मासूम स्पर्श अग्रवाल का अपहरण हुए तीन दिन बीत गये हैं, पर वह कहां और किस हाल में किसी को कुछ पता नहीं. इसको लेकर परिजनों का धैर्य भी जवाब देने लगा है. सबसे बुरा हाल उसकी मां सपना का है. तीन दिनों से सपना का हाल बेटी की याद में पागलों जैसी हो गयी है. बच्ची के अपहरण के बाद से घर में चूल्हा तक नहीं जला है.
कुरसेला : चार वर्षीय मासूम स्पर्श अग्रवाल के अपहरण को 60 घंटे से अधिक गुजर गये हैं, लेकिन पुलिस को उसका अब तक सूराग नहीं मिला है. मासूम के बरामद नहीं होने से परिजनों के साथ स्थानीय लोगों का भी धैर्य जवाब देने लगा है. अनुसंधान में किडनैपर तक पहुंचने के लिए पुलिस मोबाइल फोन का सीडीआर खंगाल रही है.
एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देशन में पुलिस बच्ची की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. आशंका प्रकट की जा रही है कि मासूम स्पर्श किसी बड़े अपराधी गिरोह के चंगुल में फंस चुकी है. मामले में अबतक जितने लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ में पुलिस को कुछ खास हाथ नहीं लगा है. अगवा मासूम स्पर्श के दादा जितेंद्र अग्रवाल, पिता भानू अग्रवाल, मां सपना अग्रवाल सहित तमाम परिजन सदमे में हैं. बच्ची की बरामदगी के लिए लोग ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं. घर में इसके लिए अनुष्ठान, पूजा पाठ भी किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने दिलाया है भरोसा : विधायक
उधर, बरारी विधायक नीरज कुमार यादव ने स्पर्श के परिजनों से मिल कर बच्ची की सकुशल बरामदगी की उम्मीद जतायी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर घटना के सारी स्थितियों को रखा है. मुख्यमंत्री ने गहराई से जांच कर बच्ची की सकुशल बरामदगी का भरोसा दिया है.
श्री यादव ने कहा कि मामले में जो भी दोषी होंगे, वे किसी भी हाल में बख्शे नहीं जायेंगे. पूर्व विधायक विभाषचंद्र चौधरी ने भी परिजनों से भेंट कर बच्ची की सकुशल बरामद हो जाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि अगर तीन दिनों के अंदर पुलिस बच्ची को बरामद नहीं करती है, तो इसके लिए व्यापक आंदोलन चलाया जायेगा. उधर, वैष्णो देवी दुर्गा मंदिर अयोध्यागंज बाजार में बच्चों द्वारा प्रार्थना आरती के साथ कैंडल मार्च निकाला गया.
व्यवसायी वर्ग का कहना है कि स्पर्श की बरामदगी शीघ्र नहीं होने पर कुरसेला आयोध्यागंज बाजारो को बंद किया जायेगा. परिजनों ने भी शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने की बात कही है. मासूम बच्ची की बरामदगी में परिजन कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेंगे, जिससे पुलिस कारवाई में कोई बाधा पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version