कुरसेला बाजार कराया बंद, पांच घंटे तक जाम

स्पर्श अपहरण कांड. आक्रोशित लोगों का टूटा सब्र, सड़क पर उतरे एनएच 31 व एसएच 77 पर किया विरोध प्रदर्शन संतोष अब तक शराब के नशे में, नहीं हो सकी पूछताछ अपहरण के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली कटिहार : पेट्रोल पंप मालिक भानू अग्रवाल की पुत्री स्पर्श के अपहरण के चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2016 6:04 AM

स्पर्श अपहरण कांड. आक्रोशित लोगों का टूटा सब्र, सड़क पर उतरे

एनएच 31 व एसएच 77 पर किया विरोध प्रदर्शन
संतोष अब तक शराब के नशे में, नहीं हो सकी पूछताछ
अपहरण के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
कटिहार : पेट्रोल पंप मालिक भानू अग्रवाल की पुत्री स्पर्श के अपहरण के चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली रहने से शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग बच्ची की बरामदगी की मांग को लेकर कुरसेला में सड़क पर उतर आये और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. लोग एनएच-31 व एसएच-77 को जाम कर एसपी वापस जाओ के नारे लगा रहे थे. करीब पांच घंटे तक सड़क जाम रहा. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. सैकड़ों वाहन सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक जाम में फंसे रहे. इधर पूर्व सांसद नरेश यादव के पुत्र संतोष यादव द्वारा बच्ची के पिता को फोन कर 25 करोड़ फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार किये जाने के बाद संतोष से पूछताछ नहीं हो सकी है.
एसपी का कहना है कि वह अब भी शराब के नशे में हैं. संभवत: उससे रविवार को पुलिस पूछताछ कर सकती है. एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन अररिया के फारबिसगंज में बच्ची की बरामदगी को लेकर
कुरसेला बाजार कराया…
शनिवार को पूरे दिन छापेमारी अभियान चलाते रहे. पुलिस को सूचना मिली है कि बच्ची को फारबिसगंज के आसपास ही छिपा कर रखा गया है. इधर, चार दिन बाद भी स्पर्श की बरामदगी नहीं होने से परिजनों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. शनिवार को कई दलों के जनप्रतिनिधियों ने परिजनों से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाया.
जाम के दौरान नहीं पहुंची पुलिस
स्पर्श के अपहरण के चार दिन बाद भी पुलिस उसे बरामद करने में असफल हुई है. इससे लोगों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा और लोग सड़क पर उतर आये. आप पार्टी के सीमांचल प्रभारी विक्टर झा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पहले बाजार में जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद दुकानों को बंद करा दिया. इसके बाद कुरसेला में एनएच-31 व एचएस-77 को जाम करने के लिए सड़क पर बैठ गये. सैकड़ों वाहन पांच घंटे तक जाम में फंसे रहे. सावन का महीना होने की वजह से बड़ी संख्या में कावंरिया भी जाम में पूरे दिन फंसे रहे. इस दौरान जाम हटाने के लिए कोई भी पुलिस पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. इससे जाम में फंसे लोगों में आक्रोश था.
सड़क के दोनों ओर लगी रही वाहनों की लंबी कतार
एनएच व एसएच पर घटना के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन.
बच्ची की सकुशल बरामदगी उनकी पहली प्राथमिकता है. आज पूरे दिन फारबिसगंज में छापेमारी अभियान जारी रहा. अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है, लेकिन जल्द ही बच्ची की बरामदगी हो जायेगी.
सिद्धार्थ मोहन जैन, एसपी

Next Article

Exit mobile version