20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : कटिहार से अगवा कारोबारी की पुत्री नेपाल से बरामद, 25 करोड़ की मांगी गयी थी फिरौती

कटिहार : बिहार में कटिहार से अगवा कारोबारी की पुत्री स्पर्श उर्फ छवि अग्रवाल को एसटीएफ की टीम ने नेपाल पुलिस की मदद से विराटनगर से बरामद कर लिया है. अपहर्ताओं ने उसकी फिरौती के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की थी. डीआइजी पीके ठाकुर ने स्पर्श की बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया […]

कटिहार : बिहार में कटिहार से अगवा कारोबारी की पुत्री स्पर्श उर्फ छवि अग्रवाल को एसटीएफ की टीम ने नेपाल पुलिस की मदद से विराटनगर से बरामद कर लिया है. अपहर्ताओं ने उसकी फिरौती के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की थी. डीआइजी पीके ठाकुर ने स्पर्श की बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि वह सकुशल है.

मालूम हो कि पांच दिनों पूर्व अपहरणकर्ताओं ने स्पर्श उर्फ छवि को कटिहारमेंस्कूलसे लौटते वक्त अगवाकरलिया था. स्पर्श कटिहार के कुर्सेला पेट्रोल पंप मालिक भानु अग्रवाल की बेटी है. पूर्व सांसद के बेटे नेकारोबारी से उसकी रिहाई के बदले 25 करोड़ रुपये की मांग की थी. पुलिस एसडीपीओ लालबाबू यादव के मुताबिक इस केस में पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश यादव के पुत्र संतोष यादव और उसके एक साथी सुनील ने स्पर्श के अपहरण के बाद उसके पिता भानु अग्रवाल से मोबाइल पर फोन करपच्चीस करोड़रुपये की फिरौती मांगी थी. इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस छानबीनमेंजुट गयीथी.स्पर्श की बरामदगी के लिए

एसटीएफ की टीम पहुंची थी नेपाल
कुरसेला (कटिहार) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बच्ची की बरामदगी के लिए एसटीएफ को भी लगा दिया था. एसटीएफ की टीम एसपी शिवदीप लांडे के नेतृत्व में बच्ची की बरामदगी के लिए नेपालपहुंच कर लगातार छापेमारी कर रही थी. स्पर्श की बरामदगी के लिए एसटीएफ टीम को लगाये जाने से लोगों व परिजनों की उम्मीद जगीथी कि जल्द ही उनकी बच्ची को बरामद कर लिया जायेगा. एसटीएफ एसपी शिपदीप लांडे को तेजतर्रार एसपी के रूप में जाना जाता है. उन्होंने कई बड़े मामलों का खुलासा भी किया है.

नेपाल में काम कर चुका था ड्राइवर
पुलिस को जानकारी मिली हैथी स्पर्श का अपहरण करने के बाद अपराधी उसे नेपाल लेकर चले गये हैं. पुलिस के इस बात को इसलिए भी बल मिल रहाथा कि जिस मिथुन कुमार पासवान ने बच्ची का अपहरण स्कूल से लौटने के दौरान किया है, वह नेपाल में भी ड्राइवर का काम कर चुका था. वहां काफी दिनों तक रहा भी है. ऐसे में उसे वहां बच्ची को छिपा कर रखने में आसानी हुई होगी. इसके साथ ही एनबीआर स्कूल के गिरफ्तार किये गये चालक मिठु मिश्रा से पूछताछ में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगने के बाद पुलिस का सारा ध्यान नेपाल पर जाकर टिक गया था.

पूर्व सांसद के पुत्र संतोष व वाहन चालक को भेजागयाथा जेल

कुरसेला : अपहृत बच्ची के पिता भानू अग्रवाल से पच्चीस लाख के राशि मांगने के आरोप में हिरासत में लिये गये पूर्व सांसद नरेश यादव के पुत्र संतोष यादव को जेल भेज दिया गया था. संतोष के विरुद्ध कुरसेला थाना कांड 105 में धारा 384/34, 53 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार एनबीआर स्कूल के वाहन चालक मिठ्ठु मिश्रा को भी रविवार को जेल भेज दिया गया. मामले में तीनघरिया गांव के बोलेरो मालिक अशोक सिंह व अपहर्ता मिथुन के पिता सोने लाल पासवान को पुलिस बांड पर छोड़ा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें