प्रखंड क्षेत्रों में बाढ़ से सैंकड़ों एकड़ फसल बर्बाद

बरारी : प्रखंड क्षेत्रों में बाढ़ के पानी से सैंकड़ों एकड़ फसल क्षति का अनुमान है. मोहना चांदपुर, बैसा गोविंदपुर, सुखासन, दुर्गापुर, विश्नपुर, गुरूमेला, पूर्वी बारीनगर, कांतनगर, पश्चिमी बारीनगर, उत्तरी एवं दक्षिणी भण्डारतल पंचायतों की सैंकड़ों एकड़ मकई, धान, परवल आदि की फसलें बर्बाद हो गयी है. बाढ़ से हुये फसल क्षति से किसानों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 4:29 AM

बरारी : प्रखंड क्षेत्रों में बाढ़ के पानी से सैंकड़ों एकड़ फसल क्षति का अनुमान है. मोहना चांदपुर, बैसा गोविंदपुर, सुखासन, दुर्गापुर, विश्नपुर, गुरूमेला, पूर्वी बारीनगर, कांतनगर, पश्चिमी बारीनगर, उत्तरी एवं दक्षिणी भण्डारतल पंचायतों की सैंकड़ों एकड़ मकई, धान, परवल आदि की फसलें बर्बाद हो गयी है. बाढ़ से हुये फसल क्षति से किसानों की परेशानी बढ़ने लगी है. किसानों की पूंजी बाढ़ ने लील लिया है. मोहना चांदपुर पंचायत के मुखिया ब्रम्हा नंद साह के साथ कृषि सलाहकार, पंचायत के मोहनाडीह, कुंडी, रधुनाथपुर आदि का दौड़ा कर फसल क्षति का जायजा लिया.

मुखिया ब्रम्हानंद साहु ने बताया कि किसानों की खड़ी फसल मकई आदि सौ एकड़ से ज्यादा लाखों की क्षति हुयी है. बैसा गोविंदपुर मुखिया मतिउर रहमान ने बताया कि पंचायत के किसानों की कमर टूट गयी है. आखिर किसान की फसलों की क्षति का मुआवजा की प्रक्रिया तो की जाती है. लेकिन समय पर ढंग से मुआवजा नहीं दिया जाता है. मुखिया ब्रम्हानंद साह, मतिउर रहमान सरपंच मो इरसाद ने जिला कृषि पदाधिकारी से किसानों की फसल क्षति का व्यापक जांच कर मुआवजा दिलाने की मांग की है. ताकि किसान की माली हालत सुधर सके.

Next Article

Exit mobile version