बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा
कदवा : भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल व बरारी विधायक नीरज यादव ने कदवा प्रखंड के बिंदाबाड़ी परती ग्राम के समीप बाढ़पीड़ितों द्वारा काटे गये महानंदा तटबंध का निरीक्षण किया. सांसद श्री कुमार व विधायक श्री यादव ने संयुक्त रूप से कहा की तटबंध को काटना और उसे बांध देना यह स्थायी […]
कदवा : भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल व बरारी विधायक नीरज यादव ने कदवा प्रखंड के बिंदाबाड़ी परती ग्राम के समीप बाढ़पीड़ितों द्वारा काटे गये महानंदा तटबंध का निरीक्षण किया. सांसद श्री कुमार व विधायक श्री यादव ने संयुक्त रूप से कहा की तटबंध को काटना और उसे बांध देना यह स्थायी निदान नहीं है. इसके लिए वह सरकार से बात करेंगे. इस मौके पर राजद जिला अध्यक्ष तारकिशोर ठाकुर, राजद युवा जिला अध्यक्ष रविकांत यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार दास, पूर्व मुखिया दिलीप यादव, परशुराम मंडल, पूर्व मुखिया सुरेन्द्र यादव, अनिल यादव आदि उपस्थित थे.