जश्न में डूबे हैं लोग स्वतंत्रता दिवस. जगह-जगह होंगे कार्यक्रम

जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह राजेंद्र स्टेडियम में होगा. यहां प्रभारी मंत्री सह पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह राष्ट्रध्वज फहरायेंगे. राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद मंत्री श्री सिंह जिला वासियों को संबोधित भी करेंगे. कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस लेकर चहल-पहल है. सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 6:35 AM

जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह राजेंद्र स्टेडियम में होगा. यहां प्रभारी मंत्री सह पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह राष्ट्रध्वज फहरायेंगे. राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद मंत्री श्री सिंह जिला वासियों को संबोधित भी करेंगे.

कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस लेकर चहल-पहल है. सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों, विभागों,
राजनीतिक दल के कार्यालयाें आदि में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है. खासकर शैक्षणिक संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर विशेष तैयारी है.
जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह राजेंद्र स्टेडियम में होगा. यहां प्रभारी मंत्री सह पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह राष्ट्रध्वज फहरायेंगे. राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद मंत्री श्री सिंह जिला वासियों को संबोधित भी करेंगे. इस बीच जश्न-ए-आजादी के इस महापर्व को उत्साह के साथ मनाने के लिए तैयारी पूरी हो गयी है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार राष्ट्रीय भक्ति से ओत पोत सामग्री से पट चुके हैं. स्वतंत्रता दिवस को लेकर बच्चों व युवाओं में उत्साह है.
परेड का पूर्वाभ्यास पूरा : मुख्य समारोह स्थल राजेंद्र स्टेडियम सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस के दिन होने वाले परेड को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा रिहर्सल रविवार को संपन्न हो गया. सोमवार की सुबह राष्ट्र ध्वज फहराया जायेगा. उसके पूर्व परेड की सलामी ली जायेगी.
परेड के लिए किया रिहर्सल.
तिरंगे से पट चुका है बाजार
तिरंगा झंडा, गांधी टोपी, बैज सहित तिरंगे से जुड़ी विभिन्न तरह की आकर्षक सामग्रियों से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार पट चुके हैं. शहरी क्षेत्रों में बड़ा बाजार, मंगल बाजार, फल पट्टी, एमजी रोड़, मिरचाई बाड़ी आदि कई स्थानों पर तिरंगे से जुड़ी सामग्री का स्टॉल लगाकर बेचा जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर रौनक बढ़ गयी है. दूसरी तरफ राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद मिठाई खिलाने की परंपरा के तहत लोग दो दिन पूर्व से ही जलेबी, बुनिया, झिलिया आदि की बुकिंग कर चुके हैं. मिठाई की दुकानों में इसको लेकर भीड़ देखी जा रही है.
झंडोत्तोलन व माल्यार्पण के कार्यक्रम
समय कार्यक्रम स्थान
8.25 बजे माल्यार्पण कारगिल चौक
8.30 बजे माल्यार्पण अम्बेडकर चौक
8.32 बजे माल्यार्पण अमर जवान ज्योति
8.35 बजे माल्यार्पण जेपी चौक
8.40 बजे माल्यार्पण शहीद चौक
8.42 बजे माल्यार्पण शहीद स्मारक
9.00 बजे ध्वजारोहण राजेंद्र स्टेडियम
10.00 बजे ध्वजारोहण समाहरणालय
10.10 बजे ध्वजारोहण विकास भवन
10.20 बजे ध्वजारोहण जिला परिषद
10.30 बजे ध्वजारोहण सदर अनुमंडल कार्यालय
10.40 बजे ध्वजारोहण बीएमपी-7
11.05 बजे ध्वजारोहण पुलिस केंद्र
11.20 बजे ध्वजारोहण नगर निगम
छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह
यूं तो स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासनिक कार्यालय व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में राष्ट्र ध्वज फहराने को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस को लेकर सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थानों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे शैक्षणिक संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ कविता पाठ, क्विज, खेलकूद, भाषण, लेख प्रतियोगिता आदि के आयोजन की तैयारी चल रही है. ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिये छात्र-छात्रायें व युवा वर्ग आतुर हैं.
सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था
स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी थानाें को चौकस रहने का निर्देश दिया है. किसी भी विपरीत परिस्थिति से निबटने के लिये पुलिस को तैयार रहने को कहा गया है. खासकर रेलवे स्टेशन, ट्रेन, समाहरणालय, कचहरी आदि विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर विशेष चौकसी रखने का निर्देश जारी किया गया है. रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बरती जा रही है.
रविवार अहले सुबह से ही रेल पुलिस हर आने-जाने वाली ट्रेनों में जांच कर रही थी. कटिहार रेल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की गहनता से जांच की जा रही है. चौबीस घंटे आरपीएफ जवान ट्रेनों में सघन जांच कर रहे हैं और संदिग्धों पर नजर बनाये हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version