Advertisement
जिले के चिकित्सक आज रहेंगे हड़ताल पर
कटिहार. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ-साथ अन्य यूनियंस के आह्वान पर जिले के सरकारी व निजी डॉक्टर शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे. सूबे के विभिन्न हिस्सों में डॉक्टरों को लगातार मिल रही धमकी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. इस संदर्भ में आईएमए ने बाकायदा पत्र प्रेषित कर सभी डॉक्टरों को हड़ताल सफल बनाने […]
कटिहार. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ-साथ अन्य यूनियंस के आह्वान पर जिले के सरकारी व निजी डॉक्टर शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे. सूबे के विभिन्न हिस्सों में डॉक्टरों को लगातार मिल रही धमकी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.
इस संदर्भ में आईएमए ने बाकायदा पत्र प्रेषित कर सभी डॉक्टरों को हड़ताल सफल बनाने की अपील की है, ताकि सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर हो. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से डॉक्टरों से रंगदारी, मारपीट, दुर्व्यवहार, गाली गलौज के कई मामले सामने आ चुके हैं. असामाजिक तत्वों द्वारा किये जा रहे इसी बर्ताव को लेकर डॉक्टरों ने एक दिवसीय हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है.
इस हड़ताल को निजी डॉक्टरों का भी समर्थन है. ऐसे में आज जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से ठप रहेंगी. हालांकि इस संदर्भ में जिले के सिविल सर्जन डॉ सीएस झा कहते हैं कि डॉक्टरों के साथ हो रही बदसलूकी के कारण ही यह फैसला लिया गया है. श्री झा ने कहा कि सदर अस्पताल में गंभीर मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement