घर में घुसा बाढ़ का पानी, डूब कर डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत
नवजात आंगन में चौकी पर सोया था. सुप्तावस्था में नवजात अचानक चौकी के नीचे बाढ़ के पानी मे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी. कुरसेला : थाना क्षेत्र के मलेनियां गांव में घर के बाढ़ में डूब कर नवजात बच्चे की मौत हो गयी. मृत नवजात सत्यम कुमार (डेढ़ वर्ष) पिता मंचन महतो थाना […]
नवजात आंगन में चौकी पर सोया था. सुप्तावस्था में नवजात अचानक चौकी के नीचे बाढ़ के पानी मे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी.
कुरसेला : थाना क्षेत्र के मलेनियां गांव में घर के बाढ़ में डूब कर नवजात बच्चे की मौत हो गयी. मृत नवजात सत्यम कुमार (डेढ़ वर्ष) पिता मंचन महतो थाना क्षेत्र के मलेनियां गांव का निवासी था. नवजात आंगन में चौकी पर सोया था. सुप्ताअवस्था में नवजात अचानक चौकी के निचे बाढ़ के पानी मे गिर गया. बच्चे के पानी मे गिरने पर परिवार अनभिज्ञ थे. बच्चे की खोज पर नवजात को पानी मे डुबा पाया. डूबे बच्चा को परिजनों द्वारा उपचार के लिये तत्काल पीएचसी कुरसेला ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उपचार जांच के क्रम में बच्चा को मृत घोषित कर दिया. घटना के खबर से गांव में कोहराम मच गया. पीएचसी में बच्चा देखने सेकड़ों की भीड़ जुट गयी.
जिप सदस्य गोपाल प्रसाद यादव प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सह पस सदस्य दिनेश्वर मंडल घटना की जानकारी पर पीएचसी पहुंचे. बच्चा के मौत पर माता-पिता सहित परिजन दहाड़े मार रो रहे थे. जिप सदस्य श्री यादव ने घटना पर दुख प्रकट करते हुये परिजनों को ढांढ़स बंधाया.
उन्होंने जिला प्रशासन से आपदा राहत सहायता के साथ अन्य सरकारी मदद परिजनों को यथाशीघ्र देने का मांग किया है. उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में बाढ़ कहर बरपा रही है. पस सदस्य श्री मंडल ने भी घटना पर दुख जताते हुए परिजनों को जिला प्रशासन से हर सहायता देने का आग्रह किया है. क्षेत्र में बाढ़ से डूबने की यह तीसरी घटना है. इसके पूर्व डूबने से दो की मौत हो चुकी है.