कालाबाजारी को जा रहे खाद्यान को पकड़ा

आजमनगर : प्रखंड क्षेत्र के शितलमनी पंचायत के बरताबाड़ी गांव के बिहार बंगाल सीमा पर भानगाड़ी में लदे गेंहू चावल को बंगाल कालाबाजारी की नीयत से ले जाते समय ग्रामीणों ने मंगलवार की देर शाम पकड़ा. इसके बाद जिला प्रसाशन को सूचना दी. पकड़े गये गेहूं व चावल की स्थिति को देख लोगों ने किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 4:42 AM

आजमनगर : प्रखंड क्षेत्र के शितलमनी पंचायत के बरताबाड़ी गांव के बिहार बंगाल सीमा पर भानगाड़ी में लदे गेंहू चावल को बंगाल कालाबाजारी की नीयत से ले जाते समय ग्रामीणों ने मंगलवार की देर शाम पकड़ा. इसके बाद जिला प्रसाशन को सूचना दी. पकड़े गये गेहूं व चावल की स्थिति को देख लोगों ने किसी डीलर का खाद्यान होने की आशंका जतायी है. किस डीलर का खाद्यान है ये जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

हालांकि लोगों ने भी दबी जुबान से जांच करने आये अधिकारियों के सामने कहते नजर आये कि इलाके के जो डीलर हमेशा सुर्खियों में प्रखंड से लेकर अनुमंडल तक रहते आये हैं. उनका भी खाद्यान्न हो सकता है. उनके भंडारण की भी जांच होनी चाहिए. ग्रामीणों में मो सिकन्दर आलम के द्वारा जिम्मेनामे पर लिखा गया है कि मंगलवार की देर शाम एक डीलर द्वारा 13 बोरी चावल, चार बोरा गेहूं कालाबाजारी की नीयत से ले जाया जा रहा था.

कहते हैं एमओ : एमओ मो हारून ने बताया कि मौके पर जांच कर लोगों से भी पूछताछ की गयी है. कुछ ग्रामीणों के अलावा जिन्होंने चावल पकड़ा और जो ले जा रहे थे. सभी को अनुमंडल मुख्यालय बुलाया गया है. इसके बाद ही किसी निर्णय पर् पहुंचना संभव है. मामले पर कुछ भी कहा जाना जल्द बाजी होगा. थानाध्यक्ष टुनटुन पासवान ने बताया कि एसडीओ के निर्देश पर एमओ के पहुंचने तक स्थानीय लोगों को पकड़े गये खाद्यान को देख रेख के लिए दे दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version