36 घंटे तक बाढ़ में फंसे रहे कांतनगर बिनटोली के लोग
बरारी : प्रखंड के कांतनगर बिनटोली वार्ड आठ के ग्रामीण आजमपुर शंकर बांध पर शरण लिए हुए हैं. नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर राकेश रमण के आदेश पर सीओ एवं थानाध्यक्ष ने बड़ी नाव व पुलिस बल भेजकर सभी को सुरक्षित बरारी लाया. साथ ही भोजन की व्यवस्था का निर्देश दिया. बाढ़ पीड़ित अंजोलिया देवी, रिंकी […]
बरारी : प्रखंड के कांतनगर बिनटोली वार्ड आठ के ग्रामीण आजमपुर शंकर बांध पर शरण लिए हुए हैं. नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर राकेश रमण के आदेश पर सीओ एवं थानाध्यक्ष ने बड़ी नाव व पुलिस बल भेजकर सभी को सुरक्षित बरारी लाया. साथ ही भोजन की व्यवस्था का निर्देश दिया.
बाढ़ पीड़ित अंजोलिया देवी, रिंकी देवी, कलावती देवी, रीता देवी, राम प्रवेश, दुलार महतो, उदय महतो, जोगिंदर महतो, चन्देसर महतो, भिखारी महतो, कन्हाई महतो ने बताया कि 36 घंटे से हमलोग बाढ़ में फंसे रहे. एक ओर गंगा का भीषण कटाव, तो दूसरी ओर गांव में पानी का बढ़ना. प्रशासन ने बड़ी नाव भेज कर हमें सुरक्षित निकाला, लेकिन अभी तक कोई राहत नहीं मिली है.