खाना नहीं मिलने पर बाढ़पीड़ितों ने सीओ को घेरा

मनसाही : प्रखंड क्षेत्र के चितौरिया में बाढ़ प्रभावित लोगों को खाना नहीं दिये जाने को लेकर महादलित टोला के पीड़ितों ने जमकर प्रदर्शन किया एवं वहां पहुंचे अंचल कर्मी एवं पदाधिकारी को घंटों रोके रखा. हांडी बरतन लेकर बीच चितौरिया विद्यालय में पहुंची दर्जनों महिलाओं ने अंचल अधिकारी की गाड़ी के आगे अपना विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 7:36 AM
मनसाही : प्रखंड क्षेत्र के चितौरिया में बाढ़ प्रभावित लोगों को खाना नहीं दिये जाने को लेकर महादलित टोला के पीड़ितों ने जमकर प्रदर्शन किया एवं वहां पहुंचे अंचल कर्मी एवं पदाधिकारी को घंटों रोके रखा. हांडी बरतन लेकर बीच चितौरिया विद्यालय में पहुंची दर्जनों महिलाओं ने अंचल अधिकारी की गाड़ी के आगे अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया और कर्मचारी अधकारी को टस से मस नहीं होने दिया. इस विद्यालय में अंचल प्रशासन की ओरसे 40 परिवारों के खाने का इंतजाम किया गया था.
इसके लिये बीती रात 2 बोरा चावल एवं एक बोरा दाल के साथ 500 रूपये सामग्री के लिये दिये गये थे. उक्त सामग्री से बनी खिचड़ी रात के बाद सुबह 10 बजे तक खत्म हो गयी थी. यहां बढ़ी तादाद में लगभग 500 लोग भूखे रह गये जिनके विरोध का सामना वहां पहुंचे कर्मियों को करना पड़ा. बाद में मुखिया दीप नारायण पासवान एवं मनसाही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के समझाने एवं आश्वासन देने के बाद लोगों ने अंचल की गाड़ी को आगे बढ़ने दिया. वहीं इस बची हल्का कर्मचारी फजलु रहमान एवं बीईओ नित्यानंद ठाकूर ने तीन बोरी चावल एवं तेल आदि सामान वहां उतारकर बाकी व्यवस्था का आश्वासन देकर अपनी जान छुड़ाई. मुखिया श्री पासवान के मुताबिक पंचायत के कामत टोला एवं महादलित टोला के लगभग 850 परिवार के ढाई हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ पीड़ितों की सूची को लेकर भी लोगों ने जमकर हंगामा किया. इधर इस मामले को लेकर मुखिया श्री पासवान समेत अन्य ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से अविलंब राहत दिलाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version