सड़क पर तड़प रहा है वृद्ध मानवीयता हो रही तार-तार
तीन चार दिनों से सड़क किनारे बीमार पड़ा है कटिहार : शहर के व्यस्तम जीआरपी चौक के मुख्य सड़क पर पिछले तीन चार दिन से एक अज्ञात वृद्ध घायलावस्था में कराह रहा है. हालांकि प्रभात खबर ने मंगलवार के अंक में इस असहाय व्यक्ति की खबर प्रकाशित किया, पर प्रशासन सहित मानवाधिकार की दुहाई देने […]
तीन चार दिनों से सड़क किनारे बीमार पड़ा है
कटिहार : शहर के व्यस्तम जीआरपी चौक के मुख्य सड़क पर पिछले तीन चार दिन से एक अज्ञात वृद्ध घायलावस्था में कराह रहा है. हालांकि प्रभात खबर ने मंगलवार के अंक में इस असहाय व्यक्ति की खबर प्रकाशित किया, पर प्रशासन सहित मानवाधिकार की दुहाई देने वालों को भी कोई फर्क नहीं पड़ा. जीआरपी चौक से होकर जिला प्रशासन के आला अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, रेल प्रशासन का पूरा महकमा, जन प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, समाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं की आवाजाही होती रही. पर, किसी ने भी बीमार अज्ञात व्यक्ति की सुधि लेने की जहमत नहीं उठायी. वह इस काबिल भी नहीं है कि अपनी पीड़ा लोगों को बता सके.