सड़क पर पड़े वृद्ध को पहुंचाया अस्पताल

लगातार दो दिनों तक खबर छपने के बाद भी नहीं जागा प्रशासन लायंस क्लब ने अस्पताल में कराया भर्ती चार दिनों से जीआरपी चौक पर पड़ा कराह रहा था वृद्ध कटिहार : तीन दिनों से शहर के व्यस्तम इलाके जेपी चौक पर एक वृद्ध गंभीर हालत में पड़ा था. इस खबर को प्रभात खबर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 4:44 AM

लगातार दो दिनों तक खबर छपने के बाद भी नहीं जागा प्रशासन

लायंस क्लब ने अस्पताल में कराया भर्ती
चार दिनों से जीआरपी चौक पर पड़ा कराह रहा था वृद्ध
कटिहार : तीन दिनों से शहर के व्यस्तम इलाके जेपी चौक पर एक वृद्ध गंभीर हालत में पड़ा था. इस खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से मंगलवार व बुधवार के अंक में प्रकाशित किया था. खबर छपने के बाद लायंस क्लब ऑफ कटिहार के सदस्यों ने मानवता का परिचय देते हुए वृद्ध को सदर अस्पताल में भरती कराया तथा भोजन आदि भी कराया. गौरतलब हो कि इसकी सुधि न तो जिला प्रशासन ने ली और न ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने. पर इसकी सुधि नवगठित एनजीओ लायंस क्लब ऑफ कटिहार सेंटिनियल ने ली.
उक्त व्यक्ति को लायंस क्लब के अध्यक्ष अमित वर्मा, सचिव अब्दुल रशीद, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार तथा लायंस मेयर विजय सिंह की सहायता से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि उसकी स्थिति ऐसी है कि वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पाता है.

Next Article

Exit mobile version