बिहार : कटिहार में जिला पार्षद के 2 भाइयों को मारी गोली, एक की मौत

आजमनगर (कटिहार) :बिहारके कटिहार में सालमारी ओपी क्षेत्र के पीड़गंज-गोगरा के बीच अज्ञात अपराधियों ने जिला पार्षद सुबहान टोपी वाले के दो चचेरे भाइयों को गोली मार दी. इनमें से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली मारने के बाद अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 4:48 AM

आजमनगर (कटिहार) :बिहारके कटिहार में सालमारी ओपी क्षेत्र के पीड़गंज-गोगरा के बीच अज्ञात अपराधियों ने जिला पार्षद सुबहान टोपी वाले के दो चचेरे भाइयों को गोली मार दी. इनमें से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली मारने के बाद अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले. गोलियों की आवाज सुनते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े, तब तक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया.

अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
परिजनों के अनुसार, पीड़गंज-गोगरा के बीच सखैल्ली धार के बीच अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. मो आजाद (26) व तनवीर खाना खाने के बाद सड़क की ओर टहलने निकले थे. इसी दौरान गोली चलने की आवाज आयी. जब परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो, मो. आजाद खून से लथपथ होकर सड़क पर गिरा था. उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उसके गरदन में गोली लगी थी. वहीं तनवीर को हाथ में गोली लगी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

कुछ सुनने को तैयार नहीं थे लोग
घटना की सूचना पर बारसोई डीएसपी चन्द्रिका प्रसाद, कदवा थाना प्रभारी अनोज कुमार, सालमारी ओपी प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे. तब तक ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. वे मौके पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. पुलिस लाख मिन्नत करती रही, लेकिन आक्रोशित लोगों ने शव को उठाने नहीं दिया. डीएम के निर्देश पर बीडीओ आजमनगर पूरन साह भी देर रात मौके पर पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version