कानूनी सलाह ट्रबुल शूटर

कानूनी सलाह ट्रबुल शूटरफोटो : (अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार सिन्हा की फोटो)सवाल : मेरे भाई ने मेरी जमीन पर जबरन कब्जा कर मुझे सारे पैतृक संपत्ति व जमीन जायदाद से बेदखल कर दिया है. मुझे इसके लिए क्या करना चाहिए. रमेश कुमार, सोनो जवाब : आपको अपने पैतृक जमीन पर सही तरीके से दखल कब्जा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 12:00 AM

कानूनी सलाह ट्रबुल शूटरफोटो : (अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार सिन्हा की फोटो)सवाल : मेरे भाई ने मेरी जमीन पर जबरन कब्जा कर मुझे सारे पैतृक संपत्ति व जमीन जायदाद से बेदखल कर दिया है. मुझे इसके लिए क्या करना चाहिए. रमेश कुमार, सोनो जवाब : आपको अपने पैतृक जमीन पर सही तरीके से दखल कब्जा करने के लिए व्यवहार न्यायालय में मुकदमा दायर करना चाहिए. सवाल : एक व्यक्ति ने मेेरे साथ जमीन रजिस्ट्री के लिए एकरारनामा कर लिया है, लेकिन अभी तक जमीन निबंधन नहीं किया है और वह मुझे बार-बार निबंधन करने के नाम पर परेशान कर रहा है. मुझे क्या करना चाहिए. सुरेश कुमार, अलीगंजजवाब : आपको न्यायालय में विशिष्ट अनुतोष अधिनियम के तहत मुकदमा दायर करना चाहिए.सवाल : मेरे सभी भाई ने मिल कर मेरे पुस्तैनी मकान पर कब्जा कर लिया है और मुझे वे लोग मकान में हिस्सा नहीं देना चाहते हैं. इसके लिए मुझे क्या कदम उठाना चाहिए. राजेंद्र कुमार, खैरा जवाब : आपको न्यायालय में मुकदमा दायर करना चाहिए, ताकि उचित तरीके से आपके मकान का बंटवारा हो सके.सवाल : मैंने और एक व्यक्ति ने मिल कर आपसी सहमति तथा एकरारनामा से एक संस्थान खोला था, लेकिन मेरे उस सहयोगी ने मुझे संस्थान से बिल्कुल बेदखल कर दिया है और मेरा हिस्सा देने से भी इनकार कर रहा है. इस मामले में मुझे क्या करना चाहिए. जयप्रकाश कुमार, चकाई जवाब : आपको न्यायालय में सिविल शूट दायर करना होगा, तभी आपको उचित हिस्सा मिल पायेगा. सवाल : एक जमीन पर मैं और मेरा पड़ोसी दोनों दावा ठोक रहे हैं और इसकी वजह से मुझे तथा मेरे परिवार के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. परेशानी के छुटकारा के लिए मुझे क्या करना चाहिए. अजय कुमार, गिद्धौर जवाब : आपको अपने स्वत्व निर्धारण के लिए कम खर्च में न्यायालय में मुकदमा दायर करना चाहिए. सवाल : मेरे निजी जमीन को कब्जा करके मेेरे पड़ोसियों ने उसे दीवार देकर चारों ओर से घेर लिया है और मुझे घर से बाहर निकलने के लिए रास्ता भी नहीं दे रहे हैं. मुझे क्या करना चाहिए.रविंद्र कुमार, बरहट जवाब : आपको न्यायालय में रास्ता के लिए और जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए मुकदमा दायर करना चाहिए. सवाल : एक आदमी ने मुझसे 50 हजार रुपये कर्ज के तौर पर उधार लिया था और एक माह के अंदर लौटा देने की बात कही थी. मैं जब भी रुपये मांगने जाता हूं तो वह आज-कल कह कर टाल देते हैं. मुझे क्या करना चाहिए. राकेश कुमार, सिकंदराजवाब : आपको उस व्यक्ति के विरुद्ध न्यायालय में मानसिक प्रताड़ता व धोखाधड़ी का मुकदमा दायर करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version