इधर विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या
फलका (कटिहार) : थाना क्षेत्र के रहठा पंचायत के सोनवर्षा गांव में पति, सौतन व सास ने विवाहिता की पीट-पीट कर व गला घोंट कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंचे. पिता […]
फलका (कटिहार) : थाना क्षेत्र के रहठा पंचायत के सोनवर्षा गांव में पति, सौतन व सास ने विवाहिता की पीट-पीट कर व गला घोंट कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंचे. पिता के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी में पति, सास व सौतन को नामजद किया गया है.
झाड़-फूंक का काम करता था दामादहसनगंज थाना क्षेत्र के छोटकी ग्राम निवासी सीताराम यादव ने अपनी पुत्री जूली की शादी हिंदू रिति रिवाज के साथ फलका निवासी जनार्दन यादव से की थी. पिता ने बताया कि दामाद जनार्दन झाड़ फूंक का काम करता था. हमेशा उस के घर महिलाओं का आना जाना रहता था. इसी बीच उसने रहठा गांव की रीना देवी से दूसरी शादी कर ली. इसके बाद मेरी बेटी को दामाद व सास हमेशा प्रताड़ित करने लगे.26 घंटे से घर में पड़ा रहा शव मृतका की मां ने बताया कि गुरुवार को मेरी बेटी को उसकी सास-सौतन और पति ने पीट-पीट कर गला घोंट कर मार डाला. लाश को घर में बंद कर सभी लोग फरार हो गये. जब शाम को उनकी गोतनी घर आयी, तो मेरी बेटी घर में मरी पड़ी थी.
तब उन्होंने हल्ला किया. तब जाकर हम लोगों को खबर लगी. पिता ने आरोप लगाया की गांव के कुछ प्रतिनिधि मामले को रफा दफा करने के लिए दबाव दे रहे हैं. लाश 26 घंटे तक यूं ही पड़ी रही. मृतका के पिता व पुत्र ने थाने में जाकर इनकी सूचना दी. सूचना पाकर 26 घंटे के बाद थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से ही मृतका की सास सीता देवी व उसकी सौतन रीना देवी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक को दो पुत्री व एक पुत्र है. मां मीरा देवी व मौसी पार्वती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष ने बताया की आरोपी पति को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.