कीचड़ कुश्ती खेल प्रतियोगिता का आयोजन
मनिहारी : मनिहारी के दक्षिणी काटाकोश पंचायत स्थित मनोहरपुर में कीचड़ कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रिमझिम नाट्य कला परिषद की ओर से आयोजित इस अनोखे खेल प्रतियोगिता का उदघाटन मुखिया बबलू यादव ने किया.दक्षिणी काटाकोश के मुखिया बबलू यादव ने इस अनोखे प्रतियोगिता आयोजन के लिए रिमझिम नाट्य कला परिषद को बधाई दिया. […]
मनिहारी : मनिहारी के दक्षिणी काटाकोश पंचायत स्थित मनोहरपुर में कीचड़ कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रिमझिम नाट्य कला परिषद की ओर से आयोजित इस अनोखे खेल प्रतियोगिता का उदघाटन मुखिया बबलू यादव ने किया.दक्षिणी काटाकोश के मुखिया बबलू यादव ने इस अनोखे प्रतियोगिता आयोजन के लिए रिमझिम नाट्य कला परिषद को बधाई दिया. कीचड़ कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के खेल का लुत्फ स्थानीय लोगों के साथ – साथ दूर दूर से आए लोगों ने उठाया. रिमझिम नाट्य कला परिषद ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. मौके पर नाट्य कला परिषद के निदेशक धर्मराज यादव ,कपिल यादव प्रकाश यादव मनीष गुप्ता राजेश यादव मुन्ना यादव मिथलेश यादव मांगन यादव ललन यादव पप्पू यादव नवाब यादव आदि मौजूद थे .