शहर में घंटों लगा रहा जाम, रेंगते रहे वाहन

कटिहार : बिहार उपभोक्ता मंच के बैनर तले आयोजित रैली की वजह से घंटों तक पूरा शहर जाम से जूझता रहा. शहर के राजेंद्र स्टेडियम से समाहरणालय तक हजारों लोगों की भीड़ रैली में पैदल चल रही थी. इस वजह से पूरा सड़क जाम हो गया. इस जाम को हटाने में दो घंटे से भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2016 6:42 AM

कटिहार : बिहार उपभोक्ता मंच के बैनर तले आयोजित रैली की वजह से घंटों तक पूरा शहर जाम से जूझता रहा. शहर के राजेंद्र स्टेडियम से समाहरणालय तक हजारों लोगों की भीड़ रैली में पैदल चल रही थी. इस वजह से पूरा सड़क जाम हो गया. इस जाम को हटाने में दो घंटे से भी अधिक का समय लग गया. इस दौरान लोग जाम में फंसकर परेशान होते रहे. जाम शहीद चौक से लेकर जीआरपी चौक एवं जीआरपी चौक से मिरचाईबाड़ी, समाहरणालय तक लगा रहा.

रैली में शामिल होने के लिए जिले भर से लोग पहुंच हुए थे. मंच के संरक्षक समरेंद्र कुणाल ने दो दिन पूर्व ही इस कार्यक्रम को लेकर घोषणा की थी कि गरीब लोग जिनका पैसा चिटफंड कंपनियों ने डकार लिया है, उसको लेकर रैली निकलेगी. श्री कुणाल के नेतृत्व में सुबह करीब 11.30 बजे के लगभग राजेंद्र स्टेडियम से रैली निकल कर शहीद चौक तक पहुंची. वैसे तो शहीद चौक पर प्रत्येक दिन जाम की समस्या आम है. लेकिन रैली में उमड़ी भीड़ से उत्पन्न जाम देखते ही बन रहा था. इस जगह पर वाहनों की तो लंबी कतार खड़ी हो गयी थी. वहीं पैदल चलने वालों को बमुश्किल इधर से उधर जाना पड़ रहा था. करीब एक घंटे तक उक्त स्थल पर रैली की जाने के बाद भी जाम लगा हुआ था. रैली शहीद चौक से आगे होते हुये जेपी चौक पहुंची तो इस जगह पर भी जाम लग गया. लोग यहां भी करीब आधे घंटे तक फंसे रहे. रैली रेलवे क्षेत्र से गुजरते हुये अस्थायी बस स्टैण्ड के पास पहुंचा तो वहां भी जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. उक्त स्थल पर अस्थायी बस पड़ाव होने के कारण आये दिन जाम लगी रहती है. लेकिन इस रैली में पीड़ित लोगों का इतनी भीड़ थी कि यह जाम महाजाम में तब्दील हो गया था.

Next Article

Exit mobile version