गौरव हत्याकांड : हत्या का कारण बनी लड़की

रविवार की शाम चाकू से गोद कर ले ली थी जान हत्यारोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी एसबीआइ शाखा के सामने गली में रविवार की शाम गौरव उर्फ गोलू की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. इस मामले में हत्यारोपी राणा सिंह है. दोनों ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 5:36 AM

रविवार की शाम चाकू से गोद कर ले ली थी जान

हत्यारोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर
कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी एसबीआइ शाखा के सामने गली में रविवार की शाम गौरव उर्फ गोलू की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. इस मामले में हत्यारोपी राणा सिंह है. दोनों ही दोस्त थे. कल तक दोनों के बीच आपसी रंजिश व पैसे लेन देन की बात सामने आ रही थी. पर, पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की तो उसमें हत्या का कारण किसी लड़की को बताया जा रहा है.
फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. अनुसंधानकर्ता अशोक कुमार ने मामले की तफ्तीश आरंभ कर दी है. हत्या को लेकर पुलिस ने मृत के परिजनों व उसके सगे सबंधियों व दोस्तों से भी सोमवार को पूछताछ की. इसमें हत्या की वजह किसी लड़की को बताया जा रहा है. पुलिस इस बात को लेकर भी तफ्तीश कर रही है. वहीं हत्याकांड का मुख्य आरोपी राणा सिंह अबतक पुलिस गिरफ्त से बाहर है. सहायक थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा.
बता दें कि रविवार की रात सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी में गौरव की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी थी. परिजनों व स्थानीय लोगों ने अंधेरे में पड़े युवक को घायलावस्था में देख उसके परिजनों व सहायक थाना पुलिस को सूचित किया. इस दौरान परिजन घायल गौरव को कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय थाने में मृत के परिजन के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. इसमें राणा सिंह को नामजद किया गया है.

Next Article

Exit mobile version