राहत कार्य चलाने में प्रदेश सरकार फेल : कैशर
कटिहार : शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित चंद्रकला गार्डेन में लाेजपा का कार्यकर्ता समीक्षा बैठक मंगलवार को आयोजित किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो जाहिद ने की. मुख्य अतिथि लोजपा सांसद सह हज कमेटी के अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैशर, बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अनिल चौधरी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा व […]
कटिहार : शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित चंद्रकला गार्डेन में लाेजपा का कार्यकर्ता समीक्षा बैठक मंगलवार को आयोजित किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो जाहिद ने की. मुख्य अतिथि लोजपा सांसद सह हज कमेटी के अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैशर, बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अनिल चौधरी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा व प्रदेश महासचिव ललन पासवान मौजूद थे.
श्री कैशर ने सभी प्रखंड के अध्यक्षों एवं प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों को 15 दिन के अंदर पंचायत स्तर पर कमेटी बनाने को कहा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही उज्वला योजना के तहत दी जा रही मुफ्त रसोई गैस एवं चूल्हा महिलाओं को दिलाने के लिए महिला प्रकोष्ठ काम करे. बाढ़ राहत कैंप में बिहार सरकार सही से राहत कार्य नहीं चला पा रही है. पूरी तरह से सरकार विफल है. सरकार शराबबंदी के नाम पर अपनी पीठ थपथपा रही है. ललन पासवान ने कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन को मजबूत करें, तभी आने वाले दिनों में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.
इस समीक्षा बैठक में मनसाही प्रखंड के समाजसेवी भोला साह अपने दल बल के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये. बैठक में लोजपा के पूर्व प्रत्याशी विधानसभा चुनाव के अनिल उरांव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान निभाया तथा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव धनमंती देवी, संजु कुमारी, पंकज कुमार राय, बिनोद पासवान, भोला सिंह, पंकज पासवान, मो हलिम, बॉबी सिंह, अब्दुल रशीद, रवि रंजन यादव, बिनोद सिंह, गुलाब चौधरी, ईदरिश अंसारी, मो अब्बास, मो निसार, मो असगर अली, शंकर मेहता, भोला पासवान, अब्दुल वाहिद, मो आदिल, मो मुजफ्फर, इनु पासवान इत्यादि लोग मौजूद थे.