कटिहार में नदी में डूबने से बच्ची की मौत
अमदाबाद : प्रखंड के बैदा पंचायत के नया टोला गांव निवासी मो वकील के 12 वर्षीय पुत्री का सोसा धार में डूबने से मौत हो गयी है. परिजनों ने बताया कि मृतका मुस्कान खातून ने घर के बगल में ही सोसाधार में शाम को स्नान करने गयी थी. लेकिन काफी देर तक मुस्कान घर नहीं […]
अमदाबाद : प्रखंड के बैदा पंचायत के नया टोला गांव निवासी मो वकील के 12 वर्षीय पुत्री का सोसा धार में डूबने से मौत हो गयी है. परिजनों ने बताया कि मृतका मुस्कान खातून ने घर के बगल में ही सोसाधार में शाम को स्नान करने गयी थी. लेकिन काफी देर तक मुस्कान घर नहीं लौटी तब खोजबीन शुरू किया गया. ग्रामीणों के मदद से सोसाधार से दूर रात में मुस्कान का शव निकाला गया. मामले को लेकर प्रशासन को सूचना दे दी गयी है. उधर मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
वहीं एक अन्य घटना में मेरी मरांडी हत्याकांड में मेरी मरांडी के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अमदाबाद थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि मेरी मरांडी का शव बोरे में भरा हुआ बीते गुरुवार को गोगाबील झील के समीप इंग्लिश घाट से बरामद किया गया है. जिसे लेकर मृतका के भाई रोबीन मरांडी के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है. जिसके बयान के मुताबिक मेरी मरांडी के पति सुमाय हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है.