लोक अदालत में 110 मामले निबटाये गये
कटिहार : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार चंद्रशेखर झा ने किया. इस लोक अदालत में दो बेंचों का गठन किया गया था. शनिवार को हुए लोक अदालत में कुल 110 मामलों का निबटारा […]
कटिहार : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार चंद्रशेखर झा ने किया. इस लोक अदालत में दो बेंचों का गठन किया गया था. शनिवार को हुए लोक अदालत में कुल 110 मामलों का निबटारा किया गया तथा आठ लाख चौदह हजार की राशि का समझौता किया गया.
राष्ट्रीय लोक अदालत में समनीय प्रकृति तथा बीमा से संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया. प्रथम बेंच में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार एच सी श्रीवास्तव तथा द्वितीय बेंच के पीठासीन पदाधिकारी एस के शर्मा थे. इस मौके पर संबंधित बेंचों के अधिवक्ता सदस्यों के अलावे अधिवक्ता इस्लाम अख्तर, शंकर कुमार, सुमन कुमार झा, साधना सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता, बिनोद कुमार मंडल, पुरूषोत्तम पाठक सहित प्राधिकार के सहायक आशीष कुमार झा, विजय कुमार झा, सिंटु कुमार, मुकेश कुमार सहित लोक अदालत में आये विभिन्न बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.