कटिहार में युवक को अगवा कर पीटा

कटिहार : शहर के अमलाटोला स्थित राज निर्मल दरबार होटल के मालिक सहित चार लोगों पर एक युवक को अगवा कर मारपीट करने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है. राज निर्मल दरबार होटल के मालिक रोशन कुमार भगत ने होटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 6:55 AM

कटिहार : शहर के अमलाटोला स्थित राज निर्मल दरबार होटल के मालिक सहित चार लोगों पर एक युवक को अगवा कर मारपीट करने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है. राज निर्मल दरबार होटल के मालिक रोशन कुमार भगत ने होटल की बिक्री के लिए पीड़ित नया टोला निवासी श्रवण कुमार साह को 30 जून, 2015 को 1.28 करोड़ रुपये

कटिहार में युवक…
का एग्रीमेंट पेपर बना कर दिया था. पीड़ित ने होटल मालिक को उस समय 37 लाख रुपये का भुगतान कर दिया था. बाकी राशि एग्रीमेंट के अनुसार 10 फरवरी, 2017 तक दिये जाने की बात कही गयी थी. इसी बीच होटल मालिक रोशन भगत होटल बेचने के नाम पर आनाकानी करने लगा तथा एग्रीमेंट पेपर लौटाने का दबाव श्रवण पर बनाने लगा. बात बनता नहीं देख होटल राजनिर्मल दरबार के मालिक सहित उनके चार अन्य सहयोगियों ने राशि देने वाले युवक श्रवण को अगवा कर उसकी पिटाई कर दी. साथ ही उसकी बाइक भी छीन ली. श्रवण को गौशाला स्थित एक आरोपित के घर पर पिटाई कर ऐग्रीमेंट वाला कागजात लाने का दबाव बनाया. जब श्रवण ने एग्रीमेंट पेपर देने से मना किया,
तो आरोपित उसको काफी देर तक पीटते रहे. पुलिस केस के भय से आरोपिताें ने श्रवण को उसके घर पर लाकर छोड़ दिया. घटना के बाबत पीड़ित श्रवण कुमार साह ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें राजनिर्मल दरबार होटल के मालिक सहित चार को नामजद किया है. घटना के बाद पीड़ित व उसके परिजन दहशत में हैं.
एग्रीमेंट पेपर के लिए किया अगवा
पीड़ित श्रवण कुमार साह ने नगर थाना में दिये आवेदन में कहा है कि 1.28 करोड़ में राज निर्मल दरबार होटल बेचने की बात तय हुई थी. इसकी समय सीमा 10 फरवरी, 2017 थी. इस बीच जब भी होटल मालिक रोशन से बिक्री की बात करता, वह टाल देता. इस बीच वह होटल मालिक रोशन भगत से यह भी कहा कि अगर होटल नहीं बेचनी है, तो 37 लाख रुपये उसे लौटा दें. लेकिन राशि लौटाने से भी आरोपित मुकर गया. वह अपने पुत्र चिराग को विनोदपुर स्कूल बाइक से छोड़ने गया था. इसी बीच अड़गड़ा चौक पर पहुंचा, तो एक काले रंग की टाटा सफारी गाड़ी रुकी.
उसका अंतिम नंबर 0007 था. उसे रोशन चला रहा था. गाड़ी रुकते ही गौशाला निवासी कुमार गौरव, सौरभ कुमार पांडे, छोटू सिंह गाड़ी से उतरे और उसकी बाइक को रोक कर उसे गाड़ी में जबरन बिठा कर गौशाला लेकर चले गये. वहां कुमार गौरव के घर पर उसे घंटों बांध कर एग्रीमेंट पेपर मंगाने और उसे फाड़ने को लेकर दबाव बनाया गया. इस दौरान उन लोगों ने उसकी पिटाई भी की. अंतत: पुलिस के भय के कारण आरोपितों ने उसे छोड़ दिया और उसकी बाइक भी उसे लौटा दी.
मामले को लेकर पीड़ित रोशन के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. पीड़ित द्वारा दिये गये दस्तावेज में होटल बिक्री नामा एग्रीमेंट भी है. उसमें 37 लाख रुपये का जिक्र भी किया गया है तथा लेनदार पक्ष की मां सहित बहन के भी हस्ताक्षर मौजूद हैं.
केएन सिंह, नगर थानाध्यक्ष
होटल मालिक सहित चार लोगों पर अपहरण की प्राथमिकी
युवक पर होटल का एग्रीमेंट पेपर वापस करने का बनाया दबाव
मामले को लेकर पीड़ित रोशन के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. पीड़ित द्वारा दिये गये दस्तावेज में होटल बिक्री नामा एग्रीमेंट भी है. उसमें 37 लाख रुपये का जिक्र भी किया गया है तथा लेनदार पक्ष की मां सहित बहन के भी हस्ताक्षर मौजूद हैं.
केएन सिंह, नगर थानाध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version