पैसेंजर ट्रेन से 11 बोतल बंगाल नर्मिति शराब जब्त
पैसेंजर ट्रेन से 11 बोतल बंगाल निर्मित शराब जब्त फोटो 9 कैप्सन- जब्त शराब के साथ जीआरपी दारोगा एवं आरपीएफ दरोगाबारसोई. बारसोई रेल पुलिस ने कलियागंज से कटिहार जाने वाली राधिकापुर पैसेंजर ट्रेन में आरपीएफ के साथ संयुक्त चेकिंग में रविवार को दोपहर 12:00 बजे के लगभग 600 मिलीलीटर वाली 11 बोतल बंगाल निर्मित देसी […]
पैसेंजर ट्रेन से 11 बोतल बंगाल निर्मित शराब जब्त फोटो 9 कैप्सन- जब्त शराब के साथ जीआरपी दारोगा एवं आरपीएफ दरोगाबारसोई. बारसोई रेल पुलिस ने कलियागंज से कटिहार जाने वाली राधिकापुर पैसेंजर ट्रेन में आरपीएफ के साथ संयुक्त चेकिंग में रविवार को दोपहर 12:00 बजे के लगभग 600 मिलीलीटर वाली 11 बोतल बंगाल निर्मित देसी शराब जब्त किया. जीआरपी दारोगा हारून रशीद ने इसकी पुष्टि की. ज्ञात हो कि इससे एक दिन पहले कामाख्या से दिल्ली जा रही महानंदा एक्सप्रेस में रात लगभग 9:00 बजे चेकिंग के दौरान रेल पुलिस को 22 बोतल अंग्रेजी शराब मिली थी.