नाक ढंक कर चलना मजबूरी

परेशानी. शहर की सड़कों पर कूड़े-कचरे का अंबार कटिहार : इन दिनों नगर निगम क्षेत्र में कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है. इससे निगमवासी परेशान हैं. कूड़े को हटाना निगम प्रशासन के लिए भी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. निगम बनने से पूर्व भी जब कटिहार में नगर परिषद, नगर पालिका थी, तब भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 6:38 AM

परेशानी. शहर की सड़कों पर कूड़े-कचरे का अंबार

कटिहार : इन दिनों नगर निगम क्षेत्र में कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है. इससे निगमवासी परेशान हैं. कूड़े को हटाना निगम प्रशासन के लिए भी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. निगम बनने से पूर्व भी जब कटिहार में नगर परिषद, नगर पालिका थी, तब भी कमोबेश साफ-सफाई की यही स्थिति थी. निगम बनने के पांच साल बीते पर यह समस्या बरकरार है. कूड़ा-कचरा के कारण राहगीरों व स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है.
कहते हैं मेयर
नगर निगम के मेयर विजय सिंह ने कहा कि नगर निगम के प्रथम सामान्य बैठक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा था कि कचरा प्रबंधन के तहत शहर के कचरों को हटाने के लिए कटिहार प्रखंड के बेलवा के पास निगम ने 18 एकड़ जमीन ली है. इस जमीन पर शहर का सारा कचरा फेंका जायेगा.

Next Article

Exit mobile version