19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलडब्लूसी में कर्नाटक के वैष्णव मंदिर के तर्ज पर बन रहा पंडाल

कर्नाटक के वैष्णव मंदिर का फाइल फोटो व एलडब्लूसी में बन रहा पंडाल. कटिहार : शहरी क्षेत्रों में इन दिनों दुर्गापूजा को लेकर चहल पहल तेज हो गयी. खासकर पंडाल व प्रतिमा को अंतिम रूप देने में कारीगर जुटे हुए हैं. यूं तो शहरी क्षेत्र में हर वर्ष पंडाल व प्रतिमा आकर्षक तरीके से बनायी […]

कर्नाटक के वैष्णव मंदिर का फाइल फोटो व एलडब्लूसी में बन रहा पंडाल.

कटिहार : शहरी क्षेत्रों में इन दिनों दुर्गापूजा को लेकर चहल पहल तेज हो गयी. खासकर पंडाल व प्रतिमा को अंतिम रूप देने में कारीगर जुटे हुए हैं. यूं तो शहरी क्षेत्र में हर वर्ष पंडाल व प्रतिमा आकर्षक तरीके से बनायी जाती है. पश्चिम बंगाल सहित दूसरे अन्य इलाकों से कारीगर आकर पंडाल व प्रतिमा को आकार देते हैं. इस बार भी विभिन्न मोहल्लों में पंडाल निर्माण का कार्य जोर शोर से चल रहा है. शहर के एफसीआइ चौक स्थित श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में इस बार भी भव्य पंडाल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. एलडब्लूसी पूजा समिति द्वारा पिछले कई वर्षो से यहां भव्य पंडाल निर्माण कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती रही है.
लाखों रुपये की लागत से पंडाल बनाया जाता है. जिलेभर के श्रद्धालु यहां पंडाल व मां दुर्गा का दर्शन करने पहुंचते हैं. यह पूजा पंडाल न केवल मां दुर्गा की पूजा अर्चना व पंडाल को लेकर आकर्षण का केंद्र रहा है, बल्कि यहां साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल देखने को मिलती है. नगर निगम के डिप्टी मेयर मंजूर खान की अध्यक्षता वाली एलडब्लूसी पूजा समिति पिछले कई वर्षों से इस तरह का आयोजन कर रही है.
पश्चिम बंगाल के कलाकार बना रहे पंडाल : एलडब्लूसी पूजा समिति द्वारा हर साल आकर्षक पंडाल बनाये जाते रहे हैं. इस बार कर्नाटक के प्रसिद्ध वैष्णव मंदिर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के मालदा के उत्तम दास के नेतृत्व में उनके टीम द्वारा इस पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. कारीगर श्री दास ने बताया कि समुद्र के सीपों व पंखा में उपयोग करने वाले प्लास्टिक फाईवर के उपयोग से इस पंडाल का निर्माण हो रहा है. पंडाल पूरा होने के बाद आकर्षक सतरंगी नजर आयेगा. पूजा समिति के अनुसार इस पंडाल के निर्माण के करीब आठ लाख रूपये के खर्च होने की संभावना है.
ये निभा रहे हैं सक्रिय भूमिका : यहां के पूजा अर्चना व पंडाल निर्माण सहित मेला के आयोजन व अन्य गतिविधियों में एलडब्लूसी पूजा समिति सक्रिय भूमिका निभा रही है. समिति के अध्यक्ष व डिप्टी मेयर मंजूर खान, सचिव संजय महतो के अलावा रामवतार पासवान, कंदुल पासवान, बेचन दास, एस के टंडन, शंकर सिंह, राजू सिंह, खुशीलाल झा, कृष्णा सिंह, देव कुमार, सुनिल चंद्रवंशी, अरूण चंद्रवंशी आदि आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें