15 लाख का कपड़ा लदा वाहन ले अपराधी फरार
कटिहार : शहर के नगर थाना क्षेत्र के बिनोदपुर में सोमवार की रात कपड़ा लाद कर खड़ी मैजिक सुबह गायब मिली. कुछ घंटे के बाद उक्त मैजिक वाहन कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 31 से बरामद किया गया. घटना के बाबत मैजिक वाहन मालिक के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच […]
कटिहार : शहर के नगर थाना क्षेत्र के बिनोदपुर में सोमवार की रात कपड़ा लाद कर खड़ी मैजिक सुबह गायब मिली. कुछ घंटे के बाद उक्त मैजिक वाहन कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 31 से बरामद किया गया. घटना के बाबत मैजिक वाहन मालिक के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. एमजी रोड स्थित कई व्यवसायियों ने कसबा, गढ़बनैली, अररिया, फारबिसगंज के लिए ऑटो में कपड़ा लोड करवाया. जैन क्लाॅथ , लक्ष्मी स्टोर, अग्रवाल सिथेंटिक्स, अग्रवाल हैंडलूम, संजीव कुमार सहित अन्य थोक व्यवसायियों ने त्योहार को लेकर अररिया सहित अन्य जिलों में अपने-अपने पार्टी के यहां थोक मात्रा में ऑटो में कपड़ा लदवाया.
चालक मैजिक में कपड़ा लाद कर अपने मालिक के घर के बाहर वाहन खड़ा कर अपने घर चला गया. सुबह जब चालक माल डिलिवरी को लेकर मौके पर पहुंचा, तो कपड़ा से लदा वाहन गायब था. इस बात की सूचना चालक ने अपने मालिक को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मालिक थाने पहुंचे व पुलिस को जानकारी दी.
इधर मैजिक के मालिक संतोष को किसी अन्य वाहन के चालक ने उसका मैजिक कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर मनोज ऋषि के पेट्रोल पंप के समीप खड़ा मिलने की सूचना दी. वाहन मालिक ने इसकी जानकारी नगर थाना पुलिस को दी. नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह की सूचना पर कोढ़ा थाना पुलिस ने मैजिक को जब्त कर आसपास पूछताछ करते हुए मैजिक को नगर थाना भेज दिया. थानाध्यक्ष केएन सिंह ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों सहित मैजिक मालिक व चालक से भी पूछताछ की जा रही है.