कैपिटल एक्सप्रेस के जेनरल कोच से यात्री का शव बरामद

कटिहार : कैपिटल एक्सप्रेस से जीआरपी ने 50 वर्षीय एक रेलयात्री का शव एक बार फिर बरामद किया है. लगातार तीन दिनों से शव बरामद होने का सिलसिला चल रहा है. ट्रेन से अब तक तीन शव बरामद हो चुके हैं. शिनाख्त नहीं होने पर जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2016 5:44 AM

कटिहार : कैपिटल एक्सप्रेस से जीआरपी ने 50 वर्षीय एक रेलयात्री का शव एक बार फिर बरामद किया है. लगातार तीन दिनों से शव बरामद होने का सिलसिला चल रहा है. ट्रेन से अब तक तीन शव बरामद हो चुके हैं. शिनाख्त नहीं होने पर जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस निरीक्षक संजय झा ने बताया कि रेल यात्रियों की सूचना पर जनरल कोच से शव को उतारा गया.

आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ भी की गयी. उक्त रेलयात्री आॅपरेशन कराकर लौट रहा था. उसके पेट में कच्चा घाव था. संभवत: उसके शरीर के अदंरूनी भाग का आॅपरेशन हुआ था. यात्रा के दौरान कई जगह से टांका टूट गया था. अत्यधिक रक्स्त्राव होने से उसके सहयोगी उसे छोड़ वहां से फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version