शांति समिति की बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व अन्य.
अफवाहों से बचें, पुलिस को दें जानकारी मनसाही : दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर मनसाही थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में दुर्गापूजा और मुहर्रम को लेकर आयोजित किये जाने वाले मेला एवं अखाड़े को लेकर अनिवार्य रूप से लाइसेंस प्राप्त करने का आदेश संबंधित कमेटियों को दिया गया है. […]
अफवाहों से बचें, पुलिस को दें जानकारी
मनसाही : दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर मनसाही थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में दुर्गापूजा और मुहर्रम को लेकर आयोजित किये जाने वाले मेला एवं अखाड़े को लेकर अनिवार्य रूप से लाइसेंस प्राप्त करने का आदेश संबंधित कमेटियों को दिया गया है. बैठक में सभी कमेटियों समेत जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों से त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाये जाने में हर संभव सहयोग की अपील की गयी. बैठक में बीडीओ उमेश प्रसाद सिंह, सीडीपीओ, सहकारिता पदाधिकारी विकास कुमार, पंचायत समिति सदस्य दीपा देवी, सरपंच जितेंद्र पासवान, मुखिया दीप नारायण पासवान, अनवर आलम, पूर्व मुखिया सदाकत अली, सरपंच पम्मी चित्रा समेत दर्जनों लोग शामिल हुए.