चार माह से शिक्षकों को नहीं मिल रहा है वेतन
कटिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के शिक्षकों को चार माह से वेतन नहीं मिलने से उनमें रोष है. शिक्षकों का कहना है की दशहरा के अवसर पर वेतन नहीं मिलने पर हम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. विवि शिक्षक संघ के महासचिव डॉ अशोक कुमार ने कहा कि शिक्षकों एवं सेवानिवृत कर्मियों को […]
कटिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के शिक्षकों को चार माह से वेतन नहीं मिलने से उनमें रोष है. शिक्षकों का कहना है की दशहरा के अवसर पर वेतन नहीं मिलने पर हम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. विवि शिक्षक संघ के महासचिव डॉ अशोक कुमार ने कहा कि शिक्षकों एवं सेवानिवृत कर्मियों को चार माह से वेतन नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है.
दुर्गापूजा एवं मुहर्रम पर शिक्षकों को वेतन से वंचित करना न्यायोचित नहीं है. कुलसचिव डॉ कुमारेस प्रसाद सिंह व वित्त पदाधिकारी डॉ महेंद्र नारायण झा ने बताया की उपयोगिता प्रमाण पत्र दिया जा चुका है. अस्थायी कर्मचारियों की हड़ताल और संयुक्त छात्र संघठन के आंदोलन से 27 लाख रुपया सरकार के पीएल एकाउंट में जमा नहीं हो सका था. इसी से वेतन रोक दिया गया है. डॉ राम प्रकाश महतो, शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो सुमन कुमार झा, डॉ विलास कुमार झा, अमीरुल हसन खान, सचिव प्रदीप कुमार ने सरकार की नीति की आलोचना की है.