कड़ाई से पूछताछ करने पर टूट गयी बेबी
बेबी ने कहा कि वह डहेरिया निवासी मंटू यादव के बेटे का इलाज कराने सदर अस्पताल गयी थी. इधर बेबी ने मंटू को भी अपनी ओर मिला लिया था. जब पुलिस ने मंटू के घर पर धावा बोला, तो मंटू ने बेबी के झूठ से परदा उठाते हुए कहा कि यह उसे बरगलाने आयी थी. […]
बेबी ने कहा कि वह डहेरिया निवासी मंटू यादव के बेटे का इलाज कराने सदर अस्पताल गयी थी. इधर बेबी ने मंटू को भी अपनी ओर मिला लिया था. जब पुलिस ने मंटू के घर पर धावा बोला, तो मंटू ने बेबी के झूठ से परदा उठाते हुए कहा कि यह उसे बरगलाने आयी थी.
कटिहार : सदर अस्पताल के वार्ड से अंजली देवी के सात दिन के नवजात बच्चे को गुरुवार की देर रात तकरीब 2.30 से तीन बजे के बीच आंगनबाड़ी की सहायिका बेबी ने एक अन्य व्यक्ति के सहयोग से चोरी किया था.
बेबी पूर्व में आशा थी. उसके बाद उसकी नौकरी आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर हो गयी. बेबी अपने पति अमित साह के साथ गुरुवार की रात सदर अस्पताल पहुंची. वहां एक अन्य सहयोगी भी उसके साथ था. बेबी ने प्रसव वार्ड में एडमिट अंजली को सोते देख अपने उस साथी को इशारा किया. अंजली के इशारे पर उसके सहयोगी ने नवजात को बड़ी आसानी से उस वार्ड से चोरी कर निकलते बना.
बच्चे को अपनी बहन के यहां रख सदर अस्पताल पहुंची
वार्ड से नवजात बच्चे को चुराने के बाद बेबी अपने सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल से मनसाही थाना क्षेत्र के चितोरिया पुतूल पति बिंदा परिहार के यहां पहुंची. यहां उसने बच्चे को छोड़ दिया और फिर सदर अस्पताल का जायजा लेने के लिए पहुंच गयी और अस्पताल के आसपास ही मंडरा रही थी. इधर बेबी ने अपने पति अमित को कहा कि वह सदर अस्पताल में ही रहे तथा वहां हो रही गतिविधियों की जानकारी उसे देता रहे. इसलिए अमित सदर अस्पताल में ही मौजूद था. इस क्रम में सुरक्षा गार्ड चंदन ने उसे पहचान लिया और उसकी पहचान बेबी के पति के रूप में कर दी. पीड़ित के परिजनों व उनके सहयोगियों ने उसे अस्पताल परिसर में ही पीटना शुरू कर दिया. पति को पिटते देखे पत्नी उसे बचाने को आयी, तो लोगों ने उसे भी पकड़ लिया और दोनों पीटते हुए नगर थाने लेकर गये.
सदर अस्पताल पहुंची थी बच्ची का इलाज कराने
जब नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह ने आरोपित बेबी से पूछताछ की, तो उसने कहा कि वह डहेरिया निवासी मंटू यादव के बेटे का इलाज कराने सदर अस्पताल देर रात को गयी थी. इधर बेबी ने मंटू को भी अपनी ओर मिला लिया था. जब पुलिस ने मंटू के घर पर धावा बोला, तो मंटू ने बेबी के झूठ से परदा उठाते हुए कहा कि यह उसे बरगलाने आयी थी. तब नगर थानाध्यक्ष का शक और भी मजबूत हो गया. इसके बाद बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस ने जब बेबी से कड़ाई से पूछताछ की तो व टूट गयी और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नवजात बच्चे को मनसाही के चितौरिया स्थित उसकी बहन के घर से बरामद कर लिया. पुलिस ने उसकी बहन पुतुल को भी कांड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
अमित पहले भी जा चुका है जेल : सहायक थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने इस सदंर्भ में बताया कि आरोपित महिला का पति अमित पूर्व में एक शिक्षिका के साथ मारपीट समेत अन्य मामलों में जेल जा चुका है. उसकी पत्नी सहित भाई, मां का भी आचरण कुछ सही नहीं है.