बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश करने से लग रहा जाम

कटिहार : शहर के लोग सोमवार को पूरे दिन जाम की समसया से जूझते रहे. नो इंट्री में बड़े वाहनों के घुस कर माल अनलोडिंग किये जाने तथा सड़क पर बालू गिरा देने की वजह से भी जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी. सोमवार का दिन होने के कारण शहर में लोग विभिन्न कामों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 12:00 AM

कटिहार : शहर के लोग सोमवार को पूरे दिन जाम की समसया से जूझते रहे. नो इंट्री में बड़े वाहनों के घुस कर माल अनलोडिंग किये जाने तथा सड़क पर बालू गिरा देने की वजह से भी जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी. सोमवार का दिन होने के कारण शहर में लोग विभिन्न कामों से बाहर निकलते हैं. शहर की सड़कों पर अतिक्रमण होने की वजह से तथा ऑटो खड़ी करने की वजह से घंटों जाम की स्थिति बनी रही. सबसे खराब स्थिति कालीबाड़ी रोड से शिवमंदिर चौक जाने वाली सड़क पर देखने को मिली.

बीच सड़क पर ही बालू गिरा देने की वजह से घंटों तक यहां जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा. हालत यह हो गयी थी कि इस सड़क पर बालू के कारण किसी तरह एक तरफ से वाहन निकल पा रहे थे. यहां जाम हटाने की दिशा में ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. यही स्थिति महिला कॉलेज जाने वाली सड़क के निकट बड़ी वाहन नो इंट्री में घुस आने की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. यहां भी लोग घंटों तक जाम से जूझते रहे.

शहीद चौक पर तो पूरे दिन ही जाम की समस्या बनी रही. यहां बीच सड़क पर ऑटो लगने की वजह से बार-बार जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी. जबकि जीआरपी चौक भी इन दिनों ऑटो स्टैंड बनकर रह गया है. थोड़ी सी राशि के लोभ में ट्रैफिक पुलिस ऑटो को लगाने की छूट देती है. जिसका परिणाम शहरवासियों एवं राहगीरों को जाम में फंसकर उठाना पड़ता है. इसी तरह सहायक थाना के निकट अमर जवान चौक पर पूरे दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती रही. यहां पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर किसी तरह की रोक नहीं होने के कारण जाम की समसया आम बात हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version