ट्रेन की चपेट में आने से पुलिसकर्मी की मौत
कटिहार : कटिहार-मालदा रेलखंड के अमीराबाद के समीप पर ट्रेन की चपेट में आने से मुंगेर में पदस्थापित पुलिस के जवान दिनेश कुमार सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची व शव की शिनाख्त की. घटना के बाबत जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस […]
कटिहार : कटिहार-मालदा रेलखंड के अमीराबाद के समीप पर ट्रेन की चपेट में आने से मुंगेर में पदस्थापित पुलिस के जवान दिनेश कुमार सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची व शव की शिनाख्त की. घटना के बाबत जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर हरी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गामी टोला निवासी दिनेश कुमार सिंह अमीनाबाद स्थित अपने खेत में गया था. इस क्रम में वह ट्रेन की चपेट में आ गया और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची व शव की पहचान कर घटना की सूचना मृत के परिजनों को दी. इस संदर्भ में जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस जवान अपने खेत की ओर गया था. इस क्रम में चितपुर एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद कुछ देर के लिए ट्रेन परिचालन पर भी असर पड़ा है.