रेलवे फाटक बंद रहने से लोग रहते हैं परेशान

कटिहार : कटिहार मनिहारी मुख्यमार्ग के गौशाला के समीप रेलवे फाटक बंद होने से लोगों को आवागमन करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कटिहार मनिहारी मुख्य मार्ग होने के कारण हजारों की संख्या में छोटे बड़े वाहन इस ओर से गुजरते हैं. वहीं आस पास के क्षेत्रों के लोग भी इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 3:42 AM

कटिहार : कटिहार मनिहारी मुख्यमार्ग के गौशाला के समीप रेलवे फाटक बंद होने से लोगों को आवागमन करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कटिहार मनिहारी मुख्य मार्ग होने के कारण हजारों की संख्या में छोटे बड़े वाहन इस ओर से गुजरते हैं. वहीं आस पास के क्षेत्रों के लोग भी इसी फाटक से गुजरते हैं. फाटक कब बंद हो जाये और कब खुल जाये इसकी कोई गारंटी नहीं रहती है. जब यह रेल फाटक बंद होता है तो गौशाला गुमटी से लेकर सहायक नाका तक वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो जाती है.

जिसमें लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. इस मुद्दे को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार मांगों का ज्ञापन सौंपा. लेकिन अब तक रेल फुट ओवरब्रिज नहीं बन पाया है. गौशाला गेट के नजदीक रेलवे का रैक प्वाइंट भी मौजूद है. इस रैक प्वाइंट से अनाज सहित सीमेंट, खाद्य की ढुलाई ट्रक व ट्रैक्टर के द्वारा की जाती है. जिसका मुख्य रास्ता यही रेल फाटक है. जब यह रेल फाटक बंद होता है, तो रैक प्वाइंट से निकलने वाले वाहन से भी गेट पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

डीआरएम को दिया गया था मांगपत्र : कटिहार रेल मंडल के पूर्व डीआरएम अरुण कुमार को गौशाला के निवासियों द्वारा रेल फुट ओवरब्रिज बनाने के लिए मांगपत्र सौंपा गया था. डीआरएम ने भरोसा दिलाया था कि उक्त मांग को मालीगांव मुख्यालय भेजकर जल्द ही रेल पुल बनाने का कार्य कराया जायेगा, लेकिन उनका तबादला होते ही यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया.

Next Article

Exit mobile version