कुरसेला : प्रखंड परिसर में शनिवार को रबी महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख कुमारी पूजा, जिप सदस्य गोपाल प्रसाद यादव ने किया. कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के किसानों ने भाग लिया. रबी कृषि महोत्सव में चर्चाओं के बीच बकाया डीजल, ओलावृष्टि क्षति अनुदान मामले को प्रमुखता से रखा गया. किसानों ने बाढ़ फसल क्षति मुआवजा किसानों के बैंक खाते में शीघ्र भुगतान करने की मांग रखी.
बीएओ छेदी मंडल ने कहा कि फसल क्षति मुआवजा राशि की उपलब्धता पर किसानों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से शीघ्र भुगतान किया जायेगा. कृषि उद्यान विशेषज्ञ वैज्ञानिक केपी सिंह ने रबी खेती के उन्नत पैदावार के विविध आयामों पर चर्चा किया. उन्होंने औषधीय खेती को लाभकारी बताया. साथ ही दलहन, हरी सब्जी आलू मसाला खेती के संदर्भ पर चर्चा की गयी. कृषि वैज्ञानिक ने कहा कि कठ्ठे दो कठ्ठे में सब्जी की खेती कर किसान बड़ा लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
अध्यक्षता आत्मा के प्रखंड स्तरीय अध्यक्ष अरुण कुमार साह ने की. मौके पर सीओ धीर बालक राय, पंस सदस्य दिनेश्वर मंडल, वरुण मंडल, पूर्व पंस सदस्य दीपक कुमार सिंह, खगेंद्र चौधरी, दिनेश कुमार दिनेश, मिथिलेश यादव, कृषि समन्वयक मनोज कुमार सिंह, अखिलेश प्रसाद, दीपक पटेल, मांगन यादव, विनीत रमन आदि थे.