नकली टिकट ले यात्रा कर रहे पांच यात्री गिरफ्तार
मामला राधिकापुर से नयी दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस का कहा, रायगंज से लिया था टिकट, बुकिंग क्लर्क ने किया इनकार जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर भेजा जेल कटिहार : राधिकापुर से नयी दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस के जनरल कोच में नकली टिकट के साथ यात्रा कर रहे पांच यात्रियों को टीटीइ ने टिकट […]
मामला राधिकापुर से नयी दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस का
कहा, रायगंज से लिया था टिकट, बुकिंग क्लर्क ने किया इनकार
जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर भेजा जेल
कटिहार : राधिकापुर से नयी दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस के जनरल कोच में नकली टिकट के साथ यात्रा कर रहे पांच यात्रियों को टीटीइ ने टिकट चेकिंग के दौरान शनिवार को पकड़ लिया. पकड़े गये पांचों रेल यात्रियों को कटिहार आरपीएफ के सुपूर्द कर दिया गया. आरपीएफ ने गिरफ्तार यात्रियों को जीआरपी के सुपूर्द कर दिया.
पकड़े गये आरोपितों के विरुद्ध कटिहार जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पांचों यात्री सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल कोच में सफर कर रहे थे. ये रेलयात्री टीटीइ अर्जुन कुमार के पास आये और कहा कि जनरल टिकट को आरक्षित कोच में तब्दील कर दीजिए. जब टीटीइ ने टिकट हाथ में लिया, तो उन्हें शक हुआ. शक के आधार पर उन्होंने पांचों यात्रियों को आरपीएफ के हवाले कर दिया. जांच में टिकट फर्जी निकले.
पकड़े गये रेल यात्री को कटिहार जीआरपी के सुपूर्द कर दिया गया. आरपीएफ ने जब पकड़े गये रेलयात्रियों से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि वह रायगंज टिकट काउंटर से टिकट लिये हैं. इस संदर्भ में रेलवे अधिकारी ने रायगंज काउंटर पर संपर्क साधा, तो कांउटर पर बैठे बुकिंग कलर्क ने कहा कि वह टिकट काउंटर से नहीं लिया गया है. पुष्टि होने पर आरपीएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर जीआरपी के सुपूर्द कर दिया. जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
कहते हैं सीनियर डीसीएम
कटिहार रेल मंडल के सीनियर रेल डीसीएम पवन कुमार ने बताया कि नकली टिकट के साथ धराये पांच यात्रियों की सूचना पर जब रायगंज टिकट काउंटर पर संपर्क कर बुकिंग क्लर्क से बात की गयी, तो क्लर्क ने कहा कि वह टिकट उसके काउंटर से नहीं लिया गया है. नकली टिकट यात्रियों ने कहां से लिया है, इस संदर्भ में पूछताछ कर मामले में जो भी आरोपित होंगे उनके विरुद्ध अविलंब कार्रवाई की जायेगी.