सीएम में इच्छाशक्ति की कमी : रामकृपाल यादव

केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने की बिहार सरकार की आलोचना मुख्यमंत्री के इशारे पर प्रशासनिक अधिकारी केंद्र प्रायोजित योजना के क्रियान्वन के प्रति बने हैं उदासीन कटिहार : केंद्रीय ग्रामीण विकास व पेयजल स्वच्छता राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छाशक्ति की कमी की वजह से केंद्र सरकार के सहयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 2:04 AM

केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने की बिहार सरकार की आलोचना

मुख्यमंत्री के इशारे पर प्रशासनिक अधिकारी केंद्र प्रायोजित योजना के क्रियान्वन के प्रति बने हैं उदासीन
कटिहार : केंद्रीय ग्रामीण विकास व पेयजल स्वच्छता राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छाशक्ति की कमी की वजह से केंद्र सरकार के सहयोग के बावजूद बिहार विकास के मामले में काफी पीछे है. पूर्णिया से लौटने के बाद विधायक तारकिशोर प्रसाद के आवास पर बातचीत में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार में भी गृहविहीन लोगों का पक्का मकान बनाया जाना है.
पर, अब तक इंदिरा आवास योजना के तहत राशि आवंटन के बावजूद बिहार में नौ लाख आवास नहीं बन सके हैं. उन्होंने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना की स्थिति भी काफी दयनीय है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर सांसद आदर्श ग्राम योजना बिहार में कारगर नहीं हो रही है.
उन्होंने कहा कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत विशेष कार्य कर सांसद आदर्श ग्राम योजना को सफल बनाने का लक्ष्य रखा गया था. पर, मुख्यमंत्री के इशारे पर प्रशासनिक अधिकारी योजना के क्रियान्वन के प्रति पूरी तरह उदासीन हैं. मुख्यमंत्री श्री कुमार सात निश्चय को पूरा करने का दावा कर रहे हैं.
पर, मुख्यमंत्री की इच्छाशक्ति की कमी के वजह से सात निश्चय का काम भी रफ्तार नहीं पकड़ रहा है. विधायक श्री प्रसाद ने मंत्री का स्वागत किया तथा उन्हें कटिहार की स्थिति से अवगत कराया. केंद्रीय मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं से भी सांगठनिक बातचीत की. इस अवसर पर पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, प्राणपुर विधायक विनोद कुमार सिंह, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, भाजपा जिलध्यक्ष सुनील प्रसाद कर्ण, महामंत्री राजेश पटावरी, विजय गुप्ता, भाजपा नेता लक्खी महतो, बलराम साह, रेणु तिवारी, लोजपा जिला अध्यक्ष जाहिद, रालोसपा जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद आदि थे.
किया स्वागत : केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव का कटिहार पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. कैपिटल एक्सप्रेस से कटिहार पहुंचने पर मंत्री श्री यादव का स्वागत स्टेशन पर किया गया. यहां के बाद मंत्री श्री यादव जिला अतिथिगृह गये. उसके बाद पूर्णिया के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हो गये. पूर्णिया के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मंत्री राजधानी एक्सप्रेस से पटना रवाना हो गये.

Next Article

Exit mobile version