बहुत से लोग पेंशन से होंगे वंचित
तैयारी. डीबीटी के तहत मिलेगा पेंशन, खाता फ्रिज करने में लापरवाही राज्य सरकार ने दिवाली से पहले पेंशनधारियों को बैंक खाता के माध्यम से सात महीने के पेंशन भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह पेंशन उन्हीं को मिलेगी, जिनका बैंक खाता फ्रिज किया गया है. पर, कटिहार जिले में आधे से अधिक […]
तैयारी. डीबीटी के तहत मिलेगा पेंशन, खाता फ्रिज करने में लापरवाही
राज्य सरकार ने दिवाली से पहले पेंशनधारियों को बैंक खाता के माध्यम से सात महीने के पेंशन भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह पेंशन उन्हीं को मिलेगी, जिनका बैंक खाता फ्रिज किया गया है. पर, कटिहार जिले में आधे से अधिक पेंशनधारियों का खाता अब तक फ्रिज नहीं किया गया है.
कटिहार : सामाजिक सुरक्षा के तहत केंद्र व राज्य सरकार द्वारा वृद्ध, विधवा व नि:शक्तजनों को मिलने वाली पेंशन की राशि का भुगतान अब डीबीटी के तहत होगा. सरकार के डीबीटी के तहत भुगतान करने संबंधी निर्णय के आलोक में जिले के पेंशनधारियों को अब बैंक खाते के माध्यम से ही पेंशन राशि मिलेगी. पर, सरकारी अफसरों व मुलाजिमों की उदासीनता की वजह से बड़ी तादाद में जिले के पेंशनधारी पेंशन राशि से वंचित होने जा रहे हैं.
दरअसल डीबीटी के तहत भुगतान को लेकर पिछले कई महीने से प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत पेंशनधारियों का बैंक खाता खोलना सहित उसे आइएफएससी, आधार आदि से लिंक करने का काम किया गया.
दीपावली के पहले देना है सात महीने का पेंशन : इस तरह की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पेंशनधारियों का बैंक खाता समाज कल्याण विभाग के सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के पीएफएमएस द्वारा स्वीकृत किया गया. इसके बाद बैंक खाता को फ्रिज करने की कार्रवाई की गयी. राज्य सरकार ने दिवाली से पहले पेंशनधारियों को बैंक खाता के माध्यम से सात महीने के पेंशन राशि का भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मार्च से सितम्बर तक के भुगतान की प्रक्रिया समाज कल्याण विभाग द्वारा शुरू की गयी है.
यह पेंशन राशि उन्हीं को मिलेगी, जिनका बैंक खाता फ्रिज किया गया है. लेकिन कटिहार जिले में आधे से अधिक पेंशनधारियों का खाता अब तक फ्रिज नहीं किया गया है. समाज कल्याण विभाग की प्रधान सचिव वंदना किनी ने शुक्रवार को डीएम को पत्र लिखकर 24 अक्तूबर तक पीएफएमएस द्वारा स्वीकृत खाते को फ्रिज करने का निर्देश दिया है.
प्रधान सचिव ने दिया निर्देश
बैंक खाता फ्रिज करने के मामले में समाज कल्याण विभाग की प्रधान सचिव वंदना किनी ने इसे गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर 24 अक्तूबर तक हर हाल में बैंक खाता फ्रिज करने का निर्देश दिया है. प्रधान सचिव ने पत्र के जरिये डीएम को फैक्स भेजकर कहा है कि जिन लाभुकों का बैंक खाता फ्रिज नहीं होगा, उन्हें पीएफएमएस के जरिये पेंशन राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा
.
जिले में हैं 156564 पेंशनधारी
41.64 फीसदी पेंशनधारियों का ही खाता है फ्रिज
जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कटिहार जिले में 74,617 लाभुकों के विरुद्ध 31,071 लाभुकों का खाता ही बीडीओ द्वारा फ्रिज किया गया है. यानी लक्ष्य के विरुद्ध 41.64 प्रतिशत लाभुक का ही खाता फ्रिज हो सका है. उल्लेखनीय है कि जिले में वृद्ध, विधवा व नि:शक्त पेंशनधारियों की संख्या 1,56,564 है. इसमें से 91,847 लाभुकों का बैंक खाता खोला जा सका है.
जबकि इन बैंक खाता के साथ 35,562 लाभुकों का आधार सीडिंग हुआ है. कोषांग के द्वारा 90,609 लाभुकों का विवरण निदेशालय को पीएफएमएस के लिए भेजा गया. पीएफएमएस द्वारा 74,677 लाभुकों के खाता को स्वीकृत किया गया, जबकि 14,611 लाभुकों के खाता को अस्वीकृत किया गया. सभी प्रखंड द्वारा 31,071 लाभुकों के खाता को फ्रिज किया गया.
चार प्रखंडों की स्थिति फिसड्डी
सबसे बेहतर स्थिति कटिहार नगर की
जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को देखें तो इसमें से चार प्रखंड लाभुकों के बैंक खाता को फ्रिज करने में फिसड्डी रहे हैं. इसमें अमदाबाद, मनिहारी नगर, कुरसेला व डंडखोरा प्रखंड में एक भी खाते को फ्रिज नहीं किया गया है. जबकि इन प्रखंडों में क्रमश: 4671, 536, 1001 व 2326 लाभुकों के बैंक खाता को बीडीओ द्वारा फ्रिज करना था.
सबसे बेहतर स्थिति कटिहार नगर की है. कटिहार नगर में 4604 में से 4252 लाभुकों का खाता फ्रिज किया गया है. मनसाही में 1280 में से 1167, फलका में 4051 में 3663, हसनगंज में 1506 में 1241, कटिहार में 2291 में 1809, कोढ़ा में 6738 में 4900, बलरामपुर में 4441 में 2649, आजमनगर में 8735 में 4228, प्राणपुर में 5408 में 2055, समेली में 3270 में 1133, बारसोई में 7635 में 2506, बरारी में 5368 में 638, मनिहारी में 4039 में 419 व कदवा में 6718 में 411 लाभुकों के बैंक खाता को फ्रिज किया गया है.
डीएम द्वारा सभी बीडीओ को पेंशन लाभुकों के बैंक खाता को फ्रिज करने का निर्देश दिया गया है. विभाग ने साफ कहा है कि जिन लाभुकों का बैंक खाता फ्रिज नहीं होगा. उनके पेंशन राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा.
अक्षय रंजन, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग