शिक्षकों के सामंजन में लाएं तेजी : डीइओ

बीइओ को नियोजन इकाई से मेधा सूची व लंबित फोल्डर लेकर निगरानी को उपलब्ध कराना है. 26 अक्तूबर तक मेधा सूची व फोल्डर लेकर अगली बैठक में उपलब्ध कराने का निर्देश है. इसमें किसी भी तरह की कोताही बरतने वाले नियोजन इकाई पर कार्रवाई जायेगी. कटिहार : मिरचाईबाड़ी स्थित इंदिरा गांधी केंद्रीय जिला पुस्तकालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 1:51 AM

बीइओ को नियोजन इकाई से मेधा सूची व लंबित फोल्डर लेकर निगरानी को उपलब्ध कराना है. 26 अक्तूबर तक मेधा सूची व फोल्डर लेकर अगली बैठक में उपलब्ध कराने का निर्देश है. इसमें किसी भी तरह की कोताही बरतने वाले नियोजन इकाई पर कार्रवाई जायेगी.

कटिहार : मिरचाईबाड़ी स्थित इंदिरा गांधी केंद्रीय जिला पुस्तकालय में रविवार को सभी बीइओ की बैठक में डीइओ ने शिक्षकों के सामंजन सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया.
डीइओ श्रीराम सिंह ने सभी नियोजन इकाई को दस नवंबर तक शिक्षकों का सामंजन करने का निर्देश दिया है. डीइओ ने बताया कि सामंजन प्रस्ताव से संबंधित प्रतिवेदन बीइओ 27 अक्तूबर को होने वाली बैठक में अवश्य लेकर आयें. बैठक में विद्यालयवार व नियोजन इकाइवार सामंजन प्रस्ताव निश्चित रूप से विभाग को उपलब्ध करायें. बैठक में नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच संबंधी चर्चा करते हुए डीईओ ने कहा कि नियोजन इकाई से मेधा सूची व लंबित फोल्डर लेकर निगरानी को उपलब्ध करायें.
26 अक्तूबर तक मेधा सूची व फोल्डर लेकर अगली बैठक में उपलब्ध करायें. इसमें किसी भी तरह की कोताही बरतने वाले नियोजन इकाई पर कार्रवाई जायेगी. बैठक में प्रत्येक सप्ताह बीइओ का विद्यालय का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रत्येक शनिवार को विद्यालय के निरीक्षण संबंधी साप्ताहिक प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया है.
डीइओ ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर जीविका दीदी द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया जाता है. निरीक्षण के बाद जीविका दीदी से प्राप्त होने वाले अनुश्रवण प्रतिवेदन पर अनिवार्य रूप से बीइओ कार्रवाई करें.

Next Article

Exit mobile version