दुखद. आगंनबाड़ी से पढ़ कर निकलीं और पनडूब्बी फूल तोड़ने लगीं, फिसल गया पैर
Advertisement
नदी में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत
दुखद. आगंनबाड़ी से पढ़ कर निकलीं और पनडूब्बी फूल तोड़ने लगीं, फिसल गया पैर तीनों में से एक को लोगों ने बचाया, गंभीर फलका (कटिहार) : थाना क्षेत्र के भरसीया पंचायत के मंसूरी टोला के समीप सिंधिया नदी में मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे एक ही परिवार की तीन बच्चियां डूब गयीं. इनमें से […]
तीनों में से एक को लोगों ने बचाया, गंभीर
फलका (कटिहार) : थाना क्षेत्र के भरसीया पंचायत के मंसूरी टोला के समीप सिंधिया नदी में मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे एक ही परिवार की तीन बच्चियां डूब गयीं. इनमें से दो की मौत हो गयी, जबकि एक हालत इसरत खातून उम्र 4 वर्ष पिता अनारुल की हालात नाजुक बनी हुई थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी, सीओ जगन्नाथ चौधरी, मौके पर पहुंचे व आगे की कार्रवाई में जुट गये है.
मंसूरी टोला निवासी मो खेरुद्दीन की पुत्री संजीदा खातून (04) तथा उनके भाई मो मालिक की पुत्री शकीला खातून (05) व अनवारुल की पुत्री इशरत परवीन (06)आंगनबाड़ी से पढ़ कर घर के बगल के ही सिंधिया नदी में पनडुब्बी फूल (भेठ) तोड़ने लगीं. इसी दौरान तीनों गहरे पानी में चली गयीं और डूब गयीं.
कुछ देर बाद ग्रामीणों देखा तो हल्ला किया. जब तक लोग मौके पहुंचे, तब तक दो बच्चियों मौत हो चुकी थी. किसी तरह एक बच्ची को बचाने में ग्रामीण सफल हुए. पीड़ित बच्ची का इलाज चल रहा है. जैसे ही दो बच्चियों की मौत की खबर गांव में पहुंची, हर कोई पीड़ितों के घर की ओर दौड़ पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement