कृत्रिम पैर के लिए 144 मरीज चिह्नित किये गये

शिविर में पैरों की जांच करते चिकित्सक. कटिहार : भारतीय रेडक्राॅस सोसाइटी कटिहार शाखा की ओर से बुधवार को निःशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण जांच शिविर का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष अनिल चमरिया, विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया. संबोधन में श्री चमरिया ने बताया कि इस शिविर में मरीजों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 5:33 AM

शिविर में पैरों की जांच करते चिकित्सक.

कटिहार : भारतीय रेडक्राॅस सोसाइटी कटिहार शाखा की ओर से बुधवार को निःशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण जांच शिविर का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष अनिल चमरिया, विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया. संबोधन में श्री चमरिया ने बताया कि इस शिविर में मरीजों की जांच कर उनके पैरों की मापी लेकर 18 नवंबर को बिहार के राज्यपाल की मौजूदगी में लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला पदाधिकारी ललन जी के साथ जिला कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला विकास आयुक्त सहित प्रसाशन के आला अधिकारी लगे हुए हैं.
विधायक तारकिशोर प्रसाद ने रेडक्राॅस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था के सदस्य मानवता की सेवा में त्याग की भावना के साथ लगे रहते हैं. विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने कहा कि ऐसा लगता है कि कटिहार जिले में मरीजों की संख्या काफी है. कोषाध्यक्ष पंकज पुर्बे ने कहा कि 18 नवंबर को सभी मरीज अपने एक सहयोगी के साथ अपना आधार कार्ड या वोटर कार्ड लेकर आएं.

Next Article

Exit mobile version