दो वर्षीय पुत्र के इलाज के लिए रुपये नहीं, प्रधानमंत्री से मांगा सहयोग

कटिहार : प्रखंड के किशनपुर निवासी उदय यादव के दो वर्षीय पुत्र दिव्यांसु कुमार के इलाज हेतु मदद मांगने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रार्थना पत्र लिखा है. श्री यादव ने बताया कि उनके पुत्र दिव्यांश के दिल में सुराख है. इसका इलाज वे बहुत मजबूरी में दिल्ली, कटिहार, पूर्णिया जैसे जगहों पर मजदूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 1:41 AM

कटिहार : प्रखंड के किशनपुर निवासी उदय यादव के दो वर्षीय पुत्र दिव्यांसु कुमार के इलाज हेतु मदद मांगने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रार्थना पत्र लिखा है. श्री यादव ने बताया कि उनके पुत्र दिव्यांश के दिल में सुराख है. इसका इलाज वे बहुत मजबूरी में दिल्ली, कटिहार, पूर्णिया जैसे जगहों पर मजदूरी कर के व पत्नी का जेवर बेच कर करा रहे हैं.

पर उनके पुत्र की हालत में अबतक कोई सुधार नहीं है. उन्होंने बताया कि वे काफी गरीबी से अपना जीवन यापन करते हैं. भारतीय नागरिक होने के नाते मजबूर होकर अपने पुत्र का इलाज कराने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं तथा उससे अपने पुत्र के इलाज में सहयोग चाहते हैं. अब उसके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह बेटे के इलाज का खर्च उठा सके.

Next Article

Exit mobile version